Nand Gopal Gupta Nandi Bomb Attack: कल 11 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है. 12 जुलाई को यूपी सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पुनर्प्राप्त जन्मदिन मनाते हैं. करीब 15 साल पहले सावन के महीने में ही नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर प्रयागराज के बहादुरगंज इलाके में रिमोट कंट्रोल RDX बम से हमला किया गया था. इस हमले में नंदी के एक सुरक्षाकर्मी और एक पत्रकार की मौत हो गई थी. मंत्री नंदी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. आज भी नंदी उस घटना को याद कर सहम जाते हैं....
15 साल पहले हुआ था हमला
दरअसल, 12 जुलाई 2010 को नंद गोपाल गुप्ता बसपा सरकार में मंत्री थे. सावन का महीना था. कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी 12 जुलाई को बहादुरगंज स्थित शिव मंदिर में दर्शन पूजा करने जा रहे थे. जैसे ही वह गली से बाहर निकले. गली में स्कूटर खड़ी थी. स्कूटर में रिमोट कंट्रोल से आरडीएक्स लगाकर ब्लास्ट कर दिया गया था. इस हमले में दो लोगों की जान चली गई थी. वहीं, मंत्री नंदी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. चार महीने तक चले इलाज के बाद वह स्वस्थ हो गए थे.
हर साल 12 जुलाई को मनाते हैं पुनर्प्राप्त जन्मदिन
इस हमले के बाद हर साल 12 जुलाई को नंदी पुनर्प्राप्त जन्मदिन मनाते हैं. उस दिन वह बहादुरगंज स्थित महादेव के मंदिर में जाकर परिवार के साथ रुद्राभिषेक और पूजन करते हैं. मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का मानना है कि सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ की कृपा की वजह से ही वह बच पाए हैं. बता दें कि नंद गोपाल गुप्ता नंदी का प्रयागराज शहर के बहादुरगंज में ही आवास है. नंदी पर बम हमले में सपा के बाहुबली नेता विजय मिश्रा और राजेश मिश्रा का नाम सामने आया था. कहा जाता है कि नंदी की पहचान करने के लिए हमलावरों ने पहले उन्हें आवाज लगाई थी. हमलावरों ने पहचान करने के लिए नंदी भैया सुनिये पुकारा था, जैसे ही वह पलटे बम ब्लास्ट हो गया था.
यूपी की सियासत को हिलाकर रख दिया था
दिन दहाड़े कैबिनेट मंत्री नंदी पर हुए बम ब्लास्ट ने यूपी की सियासत को हिला कर रख दिया था. तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने विशेष विमान से उन्हें लखनऊ बुलाया था. विशेष विमान से उन्हें लखनऊ लाया गया फिर मायावती खुद उनका हाल चाल देखने अस्पताल पहुंची थीं. हालांकि, बाद में नंदी ने बसपा छोड़ दिया था. वर्तमान में वह योगी कैबिनेट में मंत्री हैं. उनकी पत्नी अभिलाषा गुप्ता प्रयागराज की मेयर रह चुकी हैं.
यह भी पढ़ें : सीएम योगी का जब 'योगी आम' से हुआ सामना, चेहरे पर आई मुस्कान, पूरे यूपी के लिए कह दी गर्व की बात