UP roadways Bus Kiraya: गर्मियों के दिनों में साधारण बसों में सफर करना यात्रियों के लिए भारी होता है. लोगों को यात्रा करने में यात्रियों को काफी दिक्कत होती है, ऐसे में वातानुकूलित बसों की तरफ रुख करते हैं, लेकिन एसी बसों का किराया ज्यादा होता है, इसलिए लोग चाहकर भी एसी बसों में जाने से बचते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने इस गर्मी में सभी यात्रियों को सस्ती दर पर यात्रा करने के लिए 30 अप्रैल तक किराए में 10% तक का एलान किया है. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा इससे पहले भी यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किराए में कटौती की गई थी. मंत्री ने कहा कि यात्रियों को कम किराये में बेहतर सेवाएं मुहैया कराने के लिए ऐसा किया गया है.
वातानुकूलित बसों के किराए में न्यूनतम 10% की कमी
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि एयरकंडीशनर बसों जिनमें जनरथ, पिंक, शताब्दी हाई एंड बसों (वॉल्वो) वातानुकूलित शयनयान में छूट दी गई है. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा संचालित सारी एसी बसों के किराए में न्यूनतम 10% की कमी की गई है. यात्री 30 अप्रैल 2025 तक कम किराए का लाभ उठा सकेंगे. दयाशंकर सिंह उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि 22 मार्च से 30 अप्रैल तक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा संचालित सभी एसी बसों के किराए में न्यूनतम 10 फीसदी तक की कमी की गई है. उन्होंने बताया कि यह कमी परिवहन निगम के लाभ की स्थिति को देखते हुए और यात्रियों को बेहतर सेवाएं मुहैया कराने के लिए की गई है. इससे यात्री साधारण बसों के लगभग किराए में जनरथ सेवा का आनंद उठा सकते हैं.
वातानुकूलित शयनयान में छूट (Concession in AC Sleeper Coach)
परिवहन मंत्री ने बताया कि एसी बसों यथा जनरथ, पिंक, शताब्दी हाई एंड बसों (वोल्वो) वातानुकूलित शयनयान में छूट दी गई है. उन्होंने बताया कि वातानुकृत 3*2 का किराया 1.45 प्रति किलोमीटर, 2 * 2 बस सेवा का किराया 1.60 रुपये प्रति किलोमीटर हाई एंड बसों (वोल्वो) 2.30 रूपये और एसी स्लीपर का किराया 2.10 रुपये होगा.
परिवहन मंत्री ने कहा...
बसों में सफर करने वाले यात्रियों को आकर्षित करने के लिए राज्य परिवहन एसी बसों के किराये में 10 फीसदी की छूट दी है. इसकी जानकारी खुद परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि सरकार ने ये पहली बार नहीं किया है. सर्दी के टाइम पर किराये में 10 फीसदी की कमी की गई थी. जिसे 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है.