trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02611787
Home >>UP Ki Baat

UP News: सुबह सस्ती और रात में महंगी होगी बिजली, यूपी में नया प्रस्ताव, उपभोक्ताओं की रातों की नींद उड़ेगी

UP News: यूपी वालों के लिए गर्मियों में सुबह सस्ती और देर शाम से रात में महंगी बिजली मिलेगी. मल्टी ईयर टैरिफ रेगुलेशन के लागू होने पर यह फैसला लिया गया है. समय के हिसाब से बिजली मौजूदा दर से 10 से 20 फीसदी तक महंगी या सस्ती हो सकती है. पढ़िए पूरी डिटेल

Advertisement
UP News
UP News
Pooja Singh|Updated: Jan 22, 2025, 09:52 AM IST
Share

UP News: यूपी वालों के लिए गर्मियों में सुबह सस्ती और देर शाम से रात में महंगी बिजली मिलने वाली है. दरअसल, मल्टी ईयर टैरिफ रेगुलेशन के लागू किया गया है. विद्युत नियामक आयोग ने यह फैसला लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, अक्टूबर से मार्च के दौरान ठंड में शाम से आधी रात से पहले महंगी और फिर तड़के तक सस्ती बिजली होगी. समय के हिसाब से बिजली मौजूदा दर से 10 से 20 फीसदी तक महंगी या सस्ती होने की संभावना है. यह व्यवस्था लागू करने के लिए उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर का होना जरूरी है.

बिजली खर्च में बढ़ोतरी होना संभव
माना जा रहा है कि टीओडी (टाइम ऑफ डे) टैरिफ लागू होने पर 70 फीसदी तक घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली खर्च में 20 फीसदी तक बढ़ोतरी होने की संभावना है. अब भारी और हल्के उद्योग वाले बिजली कनेक्शन के मामले में टीओडी टैरिफ की व्यवस्था है. ऐसे में 24 घंटे बिजली की दर एक समान न होकर अलग-अलग समय में कम-ज्यादा होती है. दरअसल, उद्योगों के मामले में अप्रैल से सितंबर के बीच गर्मियों में सुबह 5 बजे से 10 बजे तक बिजली जहां सामान्य दर से 15 फीसदी सस्ती रहती है. जबकि, देर शाम 7 बजे से आधी रात के बाद 3 बजे तक 15 फीसदी महंगी होती है. 

बिजली उपभोक्ताओं के लिए टीओडी
ठीक ऐसे ही ठंड में अक्टूबर से मार्च तक शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक जहां बिजली 15 फीसदी महंगी होती है और रात 11 बजे से तड़के 5 बजे तक 15 फीसदी तक सामान्य दर से सस्ती होती है. इतना ही नहीं नए सिरे से प्रस्तावित रेगुलेशन में कृषि कार्य में इस्तेमाल होने वाली बिजली कनेक्शन वाले 15 लाख किसानों को छोड़कर अन्य सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं के लिए टीओडी लागू करने की बात कही गई है. 

सस्ती-महंगी बिजली होने की संभावना
वैसे केंद्र सरकार ने विद्युत अधिनियम के तहत नियमावली बनाते हुए इसे पहली अप्रैल 2025 से लागू करने के निर्देश दिए हुए हैं. ऐसे में उद्योगों की तरह टीओडी लागू होने पर घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली 10 से 20 फीसदी समय के हिसाब से सस्ती-महंगी होने की संभावना है. हालांकि, मौसम के हिसाब से जिस समय घरेलू बिजली सस्ती हो सकती है. उस समय घर में सबसे कम और महंगी दर के वक्त ज्यादा बिजली का उपभोग होता है. 

घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली खर्च
माना जा रहा है कि टीओडी लागू होने पर 2.85 करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली का कुल खर्च बढ़ जाएगा. 70 फीसदी तक घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली के खर्च में 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो घरेलू और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के हित में टीओडी नहीं है और उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष इसका विरोध करेंगे. 2023 में भी टीओडी लागू करने की कोशिश की गई थी, लेकिन उपभोक्ता परिषद ने याचिका दायर करने के बाद इससे जुड़े प्रस्ताव स्थगित कर दिया था.

यह भी पढ़ें: UP News: यूपी में होगा समान नागरिक संहिता का ऐलान! महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक में आज बड़ा फैसला संभव

Read More
{}{}