trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02665939
Home >>UP Ki Baat

अंग्रेज था यूपी का पहला राज्यपाल, 100 साल पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा की रखी नींव, कानपुर में उनके नाम पर बड़ा संस्थान

UP News: बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि उत्तर प्रदेश के पहले राज्यपाल एक अंग्रेज थे और उन्होंने ही 100 साल पहले यूपी विधानसभा भवन की नींव रखी थी. इनके नाम पर कानपुर में मशहूर यूनिवर्सिटी भी है. 

Advertisement
अंग्रेज था यूपी का पहला राज्यपाल, 100 साल पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा की रखी नींव, कानपुर में उनके नाम पर बड़ा संस्थान
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Mar 01, 2025, 06:18 PM IST
Share

UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा भवन देश की सबसे बड़ी विधानसभाओं में से एक है. दो साल पहले ही इसे हाईटेक करते हुए इसमें डिजिटल सुविधाएं बढ़ाई गईं. लेकिन क्या आप जानते हैं यूपी विधानसभा की नींव रखने का श्रेय किसे जाता है. ....तो आपको बता दें कि यूपी विधासभा भवन की नींव अंग्रेज अफसर हरकोर्ट बटलर ने 15 दिसंबर 1922  को रखी थी. 

हरकोर्ट बटलर ही ब्रिटिश राज में उत्तर प्रदेश के पहले राज्यपाल थे. लंदन में जन्मे सर स्पेंसर हरकोर्ट बटलर 1921 में ब्रिटिश कालीन उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बने थे और 1922 तक इस पद पर रहे.  सर स्पेंसर हरकोर्ट बटलर का निधन 2 मार्च 1938 हो गया था. उनकी पुण्यतिथि के अवसर आइये आपको बताते हैं कौन थे उत्तर प्रदेश के पहले राज्यपाल सर स्पेंसर हरकोर्ट बटलर. 

सर स्पेंसर हरकोर्ट बटलर का जीवन परिचय
सर हरकोर्ट बटलर का जन्म 1 अगस्त 1869 को हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हैरो और बालियोल कॉलेज से प्राप्त की. इसके बाद, 1890 में उनका चयन भारतीय सिविल सेवा (आई.सी.एस.) में हुआ. 1894 में उन्होंने फ्लोरेंस से विवाह किया.

भारत में उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर कार्य किया. वे सहायक कलक्टर और मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त हुए, इसके अलावा वे राजस्व परिषद के संयुक्त सचिव, बंदोबस्त अधिकारी और भुखमरी आयोग के सचिव भी रहे. उत्तर प्रदेश सरकार में वे वित्त सचिव एवं न्याय सचिव के रूप में कार्यरत रहे. लखनऊ के उपायुक्त, भारत सरकार के विदेश सचिव और गवर्नर-जनरल की कार्यकारिणी सभा के सदस्य के रूप में भी उन्होंने अपनी सेवाएं दीं.

1915 से 1917 तक, सर बटलर बर्मा के उप-राज्यपाल रहे. इसके बाद, 1918 में उन्हें उत्तर प्रदेश के आगरा एवं अवध का उप-राज्यपाल नियुक्त किया गया. 1921 में वे उत्तर प्रदेश के पहले राज्यपाल बने और 1922 तक इस पद पर कार्यरत रहे. 1923 से 1927 के बीच वे बर्मा के राज्यपाल भी रहे.

1928 में सर स्पेंसर बटलर को भारतीय राज्य समिति के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया. इसके अलावा, वे नेशनल प्रॉविंशियल बैंक और पी.एंड ओ. कंपनी के निदेशक भी रहे

हरकोर्ट बटलर के नाम पर कानुपर में टेक्निकल कॉलेज भी है जिसे अब HBTU ( Harcourt Butler Technical University Kanpu)के नाम से जाना जाता  है. 2016 में इसे यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया था. 

सर हरकोर्ट बटलर का निधन 2 मार्च 1938 को हुआ. उनके प्रशासनिक योगदान का भारतीय इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान है. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें : लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, सोहनलाल द्विवेदी ने आजादी के आंदोलन को लेखनी से दी धार, नौ महीने में छोड़ी चेयरमैन की नौकरी

 

 

Read More
{}{}