trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02663626
Home >>UP Politics

Kumbh News: महाकुंभ से लाखों करोड़ों की कमाई पर अखिलेश ने मारा ताना, बताया खजाने की रकम कहां खर्च करे सरकार

Mahakumbh 2025: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महाकुंभ मेले को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सलाह दी है. उन्होंने बताया है कि कुंभ से सरकार को हुई आय को कहां कहां और कैसे खर्च किया जाए. 

Advertisement
akhilesh yadav on Mahakumbh
akhilesh yadav on Mahakumbh
Zee Media Bureau|Updated: Feb 27, 2025, 08:56 PM IST
Share

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया ने महाकुंभ मेले को लेकर एक और सलाह सरकार को दी है. उन्होंने कहा कि महा कुंभ मेले से यूपी की अर्थव्यवस्था में कई लाख करोड़ का इजाफा हुआ है. अगर ये दावा सच है तो ये पैसा सरकार को दान कर देना चाहिए. अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सलाह दी कि वो पुरानी परंपरा का पालन करें. इस राजस्व का कल्याणकारी कामों में उपयोग करें. सनातन परंपरा कुंभ से धन कमाने की नहीं है. बल्कि कमाए धन को दान करने की रही है. 

छह बड़ी सलाह दीं
मृतकों के परिजनों को मुआवजा और घायलों के उचित इलाज के लिए धन दिया जाए
कुछ रकम जो हज़ारों लोग लापता हैं, उनको खोजने और घर पहुंचा⁠ने के लिए बचाई जाए
इस कमाई में से दुकानदारों के घाटे की भरपाई की जाए, जिन्होंने बदइंतज़ामी घाटा उठाना पड़ा
⁠इसमें से कुछ रकम मेला कर्मियों को होली के बोनस के रूप में देने की घोषणा करनी चाहिए
सम्राट हर्षवर्धन से सीख लेते हुए ये धन प्रयागराज में सड़क-पुल और फ्लाईओवर पर खर्च करना चाहिए
⁠लाखों-करोड़ों की रकम में से कुछ धन ‘सत्य बोलने की प्रेरणा’ देने वालों पर खर्च की जाए

Read More
{}{}