trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02679873
Home >>UP Politics

UP Politics: होली पर भी सियासत! अखिलेश यादव ने क्यों कहा- तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा

Akhilesh Yadav News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने होली के मौके पर भी अपने राजनीतिक विरोधियों पर तीखे हमले किए हैं. उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा को लेकर कई गंभीर आरोप प्रेस कान्फ्रेंस में लगाए.

Advertisement
akhilesh yadav
akhilesh yadav
Mayur Shukla|Updated: Mar 13, 2025, 02:28 PM IST
Share

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने होली के मौके पर भी भाजपा और सीएम योगी आदित्यनाथ पर सियासी हमले किए. मुस्लिमों के रंग न खेलने और मस्जिद ढंकने के सवाल पर अखिलेश ने कहा, ये जहां रंगों का त्यौहार है, साथ मिलकर रंगों का त्यौहार मनाते हैं और साथ मिलकर गंगा जमना तहज़ीब के साथ त्यौहार बनाते हैं. वहीं हमारे मुख्यमंत्री तीस मार खां हैं, क्योंकि उन्हें 30 से प्रेम है, मरे कितने 30, कारोबार कितना 30 करोड़, फायदा कितना होगा 30 गुना. संभल में मस्जिदों को ढंके जाने पर अखिलेश यादव ने कहा कि तीन तिगड़ा काम बिगाड़ा. शायद उनका इशारा सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य पर था.

सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिनों बुलडोजर कार्यवाही पर अखिलेश यादव ने कहा कि समय समय पर बुलडोजर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कई महत्वपूर्ण निर्णय दिए हैं, उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट न्याय देगा. बहुत सी चीजों पर पर्दा डालकर दूसरी बातों को छुपाया जाता है. सीएम योगी कह रहे हैं कि प्रयागराज में अपनी बाइक चलाकर नौजवान रोज़गार पा गए. इसका मतलब अब क्या 144 साल बाद इन युवाओं को रोजगार मिलेगा.

बीजेपी से ज़्यादा झूठ कोई नहीं बोलता और समय समय पर कुछ साथी उनका समर्थन भी करते हैं. हमें और आपको यही नहीं पता लगता है की हम कब उर्दू बोलते हैं वो उर्दू का विरोध उर्दू भाषा में कर रहे थे। वो जानते ही नहीं कि उर्दू यहां की भाषा है.

आज कल जो बयानबाज़ी हो रही है वो जमीनी मुद्दों पर पर्दा डालने के लिए किया जा रहा है। यूपी में स्वास्थ सीएच ठप हैं लोगों को इलाज नहीं मिल रहा, पुलिस को करप्ट बना दिया. गोरखपुर लिंक रोड 7000 करोड़ की बना रहे हैं. कानपुर लखनऊ हाइवे रेड में भ्रष्टाचार। बीजेपी सबसे भ्रष्ट पार्टी है. शेयर बाज़ार डूब गया। पूरा बाज़ार बेच दिया। बीजेपी के लोगों की USP है झूठ बोलने की.

वोटर लिस्ट (Voter list) पर रखी बात
ना केवल वोटर लिस्ट में सुधार हो बल्कि ये भी देखा जाए की वोटर वोट डाल सके। आज की चौरसिया समाज की मीटिंग में भी मैने कहा की जो 18 साल के हो गए हैं उनका जल्द वोटर id बनाया जाएगा.

Read More
{}{}