उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने होली के मौके पर भी भाजपा और सीएम योगी आदित्यनाथ पर सियासी हमले किए. मुस्लिमों के रंग न खेलने और मस्जिद ढंकने के सवाल पर अखिलेश ने कहा, ये जहां रंगों का त्यौहार है, साथ मिलकर रंगों का त्यौहार मनाते हैं और साथ मिलकर गंगा जमना तहज़ीब के साथ त्यौहार बनाते हैं. वहीं हमारे मुख्यमंत्री तीस मार खां हैं, क्योंकि उन्हें 30 से प्रेम है, मरे कितने 30, कारोबार कितना 30 करोड़, फायदा कितना होगा 30 गुना. संभल में मस्जिदों को ढंके जाने पर अखिलेश यादव ने कहा कि तीन तिगड़ा काम बिगाड़ा. शायद उनका इशारा सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य पर था.
सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिनों बुलडोजर कार्यवाही पर अखिलेश यादव ने कहा कि समय समय पर बुलडोजर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कई महत्वपूर्ण निर्णय दिए हैं, उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट न्याय देगा. बहुत सी चीजों पर पर्दा डालकर दूसरी बातों को छुपाया जाता है. सीएम योगी कह रहे हैं कि प्रयागराज में अपनी बाइक चलाकर नौजवान रोज़गार पा गए. इसका मतलब अब क्या 144 साल बाद इन युवाओं को रोजगार मिलेगा.
बीजेपी से ज़्यादा झूठ कोई नहीं बोलता और समय समय पर कुछ साथी उनका समर्थन भी करते हैं. हमें और आपको यही नहीं पता लगता है की हम कब उर्दू बोलते हैं वो उर्दू का विरोध उर्दू भाषा में कर रहे थे। वो जानते ही नहीं कि उर्दू यहां की भाषा है.
आज कल जो बयानबाज़ी हो रही है वो जमीनी मुद्दों पर पर्दा डालने के लिए किया जा रहा है। यूपी में स्वास्थ सीएच ठप हैं लोगों को इलाज नहीं मिल रहा, पुलिस को करप्ट बना दिया. गोरखपुर लिंक रोड 7000 करोड़ की बना रहे हैं. कानपुर लखनऊ हाइवे रेड में भ्रष्टाचार। बीजेपी सबसे भ्रष्ट पार्टी है. शेयर बाज़ार डूब गया। पूरा बाज़ार बेच दिया। बीजेपी के लोगों की USP है झूठ बोलने की.
वोटर लिस्ट (Voter list) पर रखी बात
ना केवल वोटर लिस्ट में सुधार हो बल्कि ये भी देखा जाए की वोटर वोट डाल सके। आज की चौरसिया समाज की मीटिंग में भी मैने कहा की जो 18 साल के हो गए हैं उनका जल्द वोटर id बनाया जाएगा.