UP Politics: 2027 विधासनभा चुनाव के किले को फतह करने के लिए यूपी में सियासी गरगर्मियां तेज हो गई हैं. बीजेपी में संगठन चुनाव की प्रक्रिया चल रही है तो अब समाजवादी पार्टी खेमे में भी बड़ा फेरबदल होने वाला है. जल्द ही सपा के कई जिलों के जिलाध्यक्षों को बदलने वाली है. सूत्रों की मानें तो जल्द ही संक्रांति के बाद कभी भी लिस्ट जारी की जा सकती है.
15 से 20 जिलाध्यक्ष बदलेंगे?
सपा सूत्रों के मुताबिक, 15-20 जिलाध्यक्ष बदले जा सकते हैं. जिन जिलों के अध्यक्ष बदले जाएंगे, वहां कमेटियां भी नए सिरे से बनाई जाएंगी. इसके अलावा कुछ जिले ऐसे हैं, जहां अध्यक्ष या तो किसी विवाद में फंस गए हैं या फिर निष्क्रिय हैं. इन सभी जिलाध्यक्षों की सूची तैयार कर ली गई है. सूत्रों का कहना है कि नई कमेटियों और जिलाध्यक्षों का चयन कार्यकर्ताओं की सक्रियता के आधार पर तय होगा.
संगठन को धार देने की तैयारी
पार्टी सूत्रों की मानें तो सपा अपने निष्क्रिय पदाधिकारी को बाहर का रास्ता दिखाएगी. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी स्थानीय स्तर पर अपने संगठन को दुरुस्त करना चाहती है, ताकि बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत किया जा सके. सूत्रों के मुताबिक पदाधिकारी के कामकाज का मूल्यांकन किया जा रहा है. जो पैमानों पर फिट नहीं बैठेंगे, उन पर जल्द ही इन पर गाज गिर सकती है.
पीडीए पर दांव
समाजवादी पार्टी पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) फॉर्मूले पर काम कर रही है. लोकसभा चुनाव में भी सपा ने इस फॉर्मूल के दम पर जीत हासिल की थी. पीडीए के सफल प्रयोग से सपा इसको विस्तार देने में जुटी है. हाल में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में सपा केवल दो सीटें ही जीत पाई थी जबकि 7 सीटों पर भगवा लहराया था. ऐसे में 2027 चुनाव से पहले सपा संगठन को मजबूत करने में जुट गई है.
मिल्कीपुर में गड़बड़ी हो तो, कार्यकर्ता हर हालात की तैयारी करें अखिलेश ने दी चेतावनी
यूपी में कौन संभालेगा वीआईपी जिले, जिलाध्यक्ष पर गोरखपुर-वाराणसी से गाजियाबाद तक फंसा पेंच!