trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02007308
Home >>UP Politics

Deputy CM: अब 7 राज्यों में BJP ने दिए डिप्टी सीएम, जानें लोकसभा चुनाव में कितना कारगर रहेगा ये फार्मूला

BJP Deputy CM Formula: बीजेपी अब तक पांच राज्यों में उप मुख्यमंत्री पद का फार्मूला दे चुकी है. हालिया विधानसभा चुनाव की बात करें तो मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में उसने सामूहिक नेतृत्व के आधार पर चुनाव लड़ा था. एमपी में सरकार के बावजूद सीएम का चेहरा नहीं दिया.

Advertisement
Deputy CM Power in Government
Amrish Kumar Trivedi|Updated: Dec 12, 2023, 07:33 PM IST
Share

Deputy CM in Rajasthan MP and Chhattisgarh: बीजेपी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ की तरह राजस्थान में भजन लाल शर्मा के तौर पर मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर सबको चौंका दिया है. बीजेपी ने राजस्थान में दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा के तौर पर दो डिप्टी सीएम भी दिए हैं. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी ने इसी तरह दो उप मुख्यमंत्री दिए हैं. इससे पहले उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भाजपा ने केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक के तौर पर दो डिप्टी सीएम दिए थे. महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में भी मुख्यमंत्री भले ही शिवसेना के एकनाथ शिंदे हों, लेकिन वहां भी दो डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार काम कर रहे हैं. 

गोवा में भी बीजेपी ने प्रमोद सावंत की सरकार में मनोहर अजगांवकर और चंद्रकांत (बाबू) कवलेकर काम कर रहे हैं. वहीं गुजरात में जब बीजेपी ने 2021 का विधानसभा चुनाव जीता था तो भूपेंद्र पटेल को सीएम बनाया था, लेकिन नितिन पटेल को डिप्टी सीएम पद से ड्रॉप कर दिया था. हरियाणा में भी मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में दोबारा सरकार बनने के बाद जननायक जनता पार्टी के दुष्यंत सिंह चौटाला को डिप्टी सीएम बनाया गया था.  

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि हालिया विधानसभा चुनावों के बाद बीजेपी ने सभी जगह नए चेहरों को मुख्यमंत्री बनाया है. ऐसे में राज्यों में उप मुख्यमंत्री की घोषणा संतुलन बिठाने की एक कवायद हो सकती है. साथ ही राज्यों के जातिगत समीकरणों को भी साधा गया है. विश्लेषक इसे केंद्रीय नेतृत्व की बढ़ती ताकत का संकेत भी मान रहे हैं. हालांकि इससे स्पष्ट संकेत है कि लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा किसी तरह का कोई जोखिम नहीं मोल लेना चाहती. 

उसने उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में शानदार जीत के बावजूद दो उप मुख्यमंत्री बनाए थे. इनमें पिछड़ा वर्ग से ताल्लुक रखने वाले केशव प्रसाद मौर्य को सिराथू विधानसभा सीट से हार के बावजूद डिप्टी सीएम बनाया गया. वहीं दिनेश शर्मा के बाद सरकार में बड़े ब्राह्मण चेहरे की भरपाई के लिए बृजेश पाठक को डिप्टी सीएम का पद दिया गया. 

इससे पहले बीजेपी ने देश को कई कद्दावर महिला मुख्यमंत्री दिए हैं. इसमें उमा भारती और राजस्थान की मुख्यमंत्री रहीं वसुंधरा राजे का नाम शामिल है. 

दिल्ली में सुषमा स्वराज और गुजरात में आनंदी बेन पटेल की कार्यकाल यादगार रहा है. तमिलनाडु में एआईएडीएमके की सरकार में जब जयललिता मुख्यमंत्री थीं, तो बीजेपी उनकी सहयोगी पार्टी थी. फिलहाल देश के 28 राज्यों में महज एक में ही महिला मुख्यमंत्री है, वो भी पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के रूप में.

Read More
{"sequence":"1","news_type":"videos","id":"2007187","source":"Bureau","author":"Pradeep Kumar Raghav ","title":"भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए सीएम, विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला ","timestamp":"2023-12-12 19:31:17","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

Rajasthan New CM: विधायक दल की बैठक में सांगानेर विधायक भजनलाल शर्मा को राजस्थान का नया विधायक चुन लिया गया है. यह ऐलान राजस्थान के पर्यवेक्षक बनाए गए राजनाथ सिंह और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में किया गया.

\n","playTime":"PT1M35S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_UP_UK/1212ZUP_BHAJAN.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/video/sanganer-mla-bhajanlal-sharma-selected-as-new-chief-minister-of-rajasthan-by-bjp-legislative-party-meeting/2007187","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2023/12/12/2519214-bhajanla-sharma.jpg?itok=2U9-zVzX","section_url":""}
{"sequence":"2","news_type":"videos","id":"2007187","source":"Bureau","author":"Pradeep Kumar Raghav ","title":"भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए सीएम, विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला ","timestamp":"2023-12-12 19:31:17","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

Rajasthan New CM: विधायक दल की बैठक में सांगानेर विधायक भजनलाल शर्मा को राजस्थान का नया विधायक चुन लिया गया है. यह ऐलान राजस्थान के पर्यवेक्षक बनाए गए राजनाथ सिंह और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में किया गया.

\n","playTime":"PT1M35S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_UP_UK/1212ZUP_BHAJAN.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/video/sanganer-mla-bhajanlal-sharma-selected-as-new-chief-minister-of-rajasthan-by-bjp-legislative-party-meeting/2007187","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2023/12/12/2519214-bhajanla-sharma.jpg?itok=2U9-zVzX","section_url":""}