trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02729439
Home >>UP Politics

यूपी में पीडीए बनाम हिंदुत्व की सियासी लड़ाई, मिशन 2027 से पहले पंचायत चुनाव में बीजेपी-सपा में होंगे दो-दो हाथ

UP Politics: 2027 विधानसभा चुनाव में भले अभी समय बाकी हो लेकिन इससे पहले ही यूपी में सियासी बिसात बिछना शुरू हो गई है. आरएसएस और भाजपा हिंदुत्व के एजेंडे को धार दे रहे हैं तो सपा जातियों की बिसात बिछा रही है.  

Advertisement
UP Politics
UP Politics
Vishal singh Raghuvanshi|Updated: Apr 24, 2025, 03:59 PM IST
Share

लखनऊ: 2027 विधानसभा चुनाव होने में भले समय बाकी हो लेकिन अगले साल ही यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हैं. जिसे मिशन-27 का सेमीफाइनल माना जा रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी साल पंचायत चुनाव की मुनादी हो जाएगी.  ऐसे में यूपी में 2027 की सियासी जंग धार्मिक ध्रुवीकरण बनाम जातीय ध्रुवीकरण की होगी. बीजेपी जहां हिंदुत्व के एजेंडे पर आक्रमक तेवर दिखाकर हिंदुत्व का मुद्दा उछाल रही है. तो वहीं सपा दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक समाज को अपने पक्ष में एकजुट करने में जुटी है.

बिछने लगी मिशन-2027 की बिसात
मिशन-2027 की बिसात बिछने लगी है. सभी दल अपने-अपने तरकश के तीर तैयार कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव से पहले सूबे में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होंगे. जिन्हें विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. ऐसे में सूबे का सियासी संग्राम धार्मिक बनाम जातीय ध्रुवीकरण हो रहा है. सत्तारूढ़ भाजपा और आरएसएस हिन्दुत्व के एजेंडे को धार दे रही है. 

वोटरों को साधने में जुटे राजनीतिक दल
आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने अलीगढ़ प्रवास के दौरान हिंदू समाज को एकजुट होने की अपील की तो सीएम योगी आदित्यनाथ भी जातीय संघर्ष कराने से लेकर गौ सेवा और मुर्शिदाबाद मुद्दे को लेकर सपा को घेरते रहते हैं. दूसरी ओर राणा सांगा पर मचे सियासी घमासान के बाद समाजवादी पार्टी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यकों को साधने में जुटी है. इसीलिए पीडीए पंचायत की जा रही है.

इसी साल पंचयात चुनाव की हो सकती है मुनादी
विधानसभा चुनाव 2022 और लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में सपा को बढ़त मिली. वोट प्रतिशत बढ़ा था. सपा प्रमुख अखिलेश यादव हर जगह अब जातियों का नाम लेकर पीडीए कार्ड खेल रहे हैं. सियासी ऊंट किस करवट बैठेगा, यह कहना अभी संभव नहीं. लेकिन, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एक तरह से सेमीफाइनल होगा. पिछले पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव में भाजपा शहर से लेकर गांव तक भगवा लहरा चुकी है. पंचायत चुनाव 2026 में प्रस्तावित हैं. करीब छह माह का कार्यकाल बचा है. अप्रैल 2026 में बोर्ड परीक्षाएं होंगी. ऐसे में इस साल के अंत तक पंचायत चुनाव की घोषणा हो सकती है.

यह भी पढ़ें - UP News: यूपी बीजेपी कार्यकर्ताओं को बड़ा इनाम, बनेंगे पार्षद-निकाय सदस्य, पार्टी ने भेजी नामितों की लिस्ट

यह भी पढ़ें - दंगाई बिना लाठी-डंडे के नहीं मानेंगे...सीएम योगी ने मुर्शिदाबाद दंगों को लेकर कांग्रेस और ममता पर साधा निशाना

 

 

Read More
{}{}