UP BJP State President Election: उत्तर प्रदेश में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का कार्यकाल समाप्त हो गया है. नए बीजेपी अध्यक्ष की तलाश जा रही है. माना जा रहा है कि बीजेपी ब्राह्मण चेहरे पर दांव लगा सकती है. इसमें कई पुराने दिग्गज नेताओं के नामों की चर्चा तेज हो गई है. फिलहाल बीजेपी ब्राह्मण और ओबीसी के बीच कशमकश में फंसी हुई है.
दो साल से बीजेपी को नहीं मिला नया प्रदेश अध्यक्ष
बता दें कि यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का कार्यकाल जनवरी 2023 में समाप्त हो गया था. इसके बाद से बीजेपी नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश नहीं कर पा रही है. बीजेपी नए चेहरे पर दांव लगाना चाहती है. अभी तक किसी एक नाम पर मुहर नहीं लग पाई है. इस बीच सूत्रों से खबर है कि बीजेपी इस बार ब्राह्मण चेहरे पर दांव लगा सकती है. सूत्रों के मुताबिक, दिनेश शर्मा, सुब्रत पाठक, हरीश द्विवेदी, गोविंद नारायण शुक्ला के नामों की चर्चा तेज है.
पीडीए फॉर्मूल की काट तलाश रही बीजेपी
दरअसल, बीजेपी ऐसे नेता की तलाश में है, जो सपा के पीडीए फॉर्मले की काट हो सके. वहीं, इटावा घटना के बाद ब्राह्मण समाज की सपा से उठने वाली नाराजगी का लाभ भी मिल सके. ब्राह्मण और ओबीसी के बीच कशमकश में फंसा बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव मुश्किल हो रहा है. यूपी में 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं और पार्टी सरकार व संगठन में बेहतर तालमेल को ध्यान में रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : UP Politics: यूपी पंचायत चुनाव में बीजेपी SP से छीन लेगी उसका सबसे बड़ा वोट बैंक, सीएम योगी ने खोजी अखिलेश के PDA की काट
यह भी पढ़ें : Akhilesh Yadav Birthday: 52 साल के हुए अखिलेश यादव, सीएम योगी समेत अन्य दिग्गजों ने दी बधाई तो सपा सुप्रीमो ने यूं किया रिएक्ट