trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02724966
Home >>UP Politics

UP News: यूपी बीजेपी कार्यकर्ताओं को बड़ा इनाम, बनेंगे पार्षद-निकाय सदस्य, पार्टी ने भेजी नामितों की लिस्ट

UP Politics: उत्तर प्रदेश में पार्टी के लिए काम करने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं को बड़ा तोहफा देने की तैयारी है. सूत्रों की मानें तो भाजपा ने नगर निगमों,नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के लिए नामित कार्यकर्ताओं की सूची भेजी है. 

Advertisement
UP Politics
UP Politics
Zee Media Bureau|Updated: Apr 21, 2025, 10:07 AM IST
Share

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीजेपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को सरकार में समायोजित करने की तैयारी की जा रही है. सूत्रों की मानें तो भाजपा ने नगर निगमों,नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के लिए नामित कार्यकर्ताओं की सूची भेजी है. भारतीय जनता पार्टी के 2805 कार्यकर्ता पार्षद,निकाय सदस्य बनेंगे. इसके अलावा पूर्व पदाधिकारियों के नाम भी यूपी सरकार को भेजे गए हैं. नगर विकास विभाग की ओर से इसको लेकर जल्द आदेश जारी किया जाएगा.

2.5 साल मिलेगा काम का मौका
यूपी में 17 नगर निगम, 200 नगर पालिका परिषद और 490 नगर पंचायतें हैं. इनमें 28 सौ से ज्यादा सभासद और पार्षद मनोनीत किए जाएंगे. पार्टी ने सभी जिलों से नाम मांगने की कवायद भी शुरू कर दी है. 17 नगर निगमों में 10-10 पार्षद नामित होंगे. 200 नगर पालिका परिषदों में 5-5 सभासद नामित किए जाएंगे. इसके अलावा 545 नगर पंचायतों में 3-3 सदस्य नामित होंगे. इसको लेकर कवायद शुरू हो गई है. कार्यकर्ताओं को 2.5 साल तक जनता की सेवा का मौका मिलेगा.

किसे मिलेगा मौका?
बता दें कि नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत में मनोनीत पार्षदों की संख्या का निर्धारण कुल पार्षदों की संख्या का 10 फीसदी तक होती है. सूत्रों की मानें तो कई साल से पार्टी में काम कर रहे निष्ठावान कार्यकर्ताओं को इसमें मौका दिया जाएगा. इसके साथ ही नाराज चल रहे कई कार्यकर्ता और सदस्यता अभियान में बेहतर प्रदर्शन करने वाले नेताओं को भी समायोजित किया जाएगा.

बीजेपी की रणनीति
सूत्रों की मानें कार्यकर्ताओं को पार्षद,निकाय सदस्य बनाने को बीजेपी की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है. बीजेपी अगले साल होने वाले यूपी पंचायत चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में जोश भरना चाहती है, जिससे दोगुनी ऊर्जा के साथ वह मैदान में उतर सकें. इसके अलावा कार्यकर्ताओं में यह भी संदेश जाए कि उनकी मेहनत को पार्टी में तवज्जो मिल रही है.

कैडर की मांग,भावी चेहरा या बढ़ता दबाव.? डोर थमाने से पर करतने तक, मायावती के आकाश को 'माफी और मौका' के सियासी मायने

यूपी में BJP का नया प्लान, ‘ऑपरेशन दलित’ से वोटरों को साधने की तैयारी

 

 

Read More
{}{}