Mayawati On Caste Census: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को केंद्र सरकार द्वारा आगामी राष्ट्रीय जनगणना में जातीय आंकड़े शामिल करने के फैसले के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर तीखा हमला बोला. इस दौरान कहा कि ये दोनों पार्टियां सिर्फ ओबीसी वोटों के लिए श्रेय लेने की होड़ में लगी हैं.
मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि काफी समय तक जातीय जनगणना से इनकार करने के बाद अब केंद्र सरकार ने इसे राष्ट्रीय जनगणना के साथ कराने का फैसला किया है.इसके बाद बीजेपी और कांग्रेस जैसी पार्टियों में ओबीसी समर्थक दिखने और इसका श्रेय लेने की होड़ मच गई है. जबकि इनके दलित-विरोधी और बहुजन-विरोधी रवैये के कारण ही यह समाज आज भी पिछड़ा, शोषित और वंचित है.
उन्होंने आगे लिखा कि अगर कांग्रेस और बीजेपी जैसी पार्टियों की नीयत और नीतियां वाकई बहुजन समाज के प्रति साफ होतीं, तो आज ओबीसी समाज देश के विकास में उचित भागीदार बन चुका होता और बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का ‘आत्म-सम्मान व आत्म-गौरव’ का मिशन सफल दिखाई देता.
बीएसपी की सुप्रीमो ने ये भी कहा
मायावती ने कहा कि आज जब ओबीसी समाज जागरूक हो गया है, तो बीजेपी और कांग्रेस जैसी पार्टियां केवल ओबीसी वोटों के लिए उनके शुभचिंतक बनने का दिखावा कर रही हैं.इसलिए ओबीसी समाज का भविष्य केवल बीएसपी में सुरक्षित है.अब समय आ गया है कि 'वोट हमारा, राज तुम्हारा' जैसे नारे को खत्म कर आत्मनिर्भर बना जाए.
उनका यह बयान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के उस ऐलान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने 30 अप्रैल को बताया कि आगामी राष्ट्रीय जनगणना में जातीय आंकड़ों को भी शामिल किया जाएगा.यह फैसला कैबिनेट की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में लिया गया.
और पढे़ं:
'घिनौनी राजनीति न करें..' पहलगाम आतंकी हमले पर मायावती का बड़ा बयान, सपा-कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम