trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02739537
Home >>UP Politics

ओबीसी वोटों के लिए दिखावा कर रही हैं बीजेपी और कांग्रेस... जातिगत जनगणना पर मायावती का तीखा हमला

Mayawati On Caste Census: केंद्र सरकार ने आखिरकार जातिगत जनगणना को हरी झंडी दे दी है.इसके बाद बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर तीखा हमला बोला. आइए जानते हैं इस दौरान उन्होंने दोनों क्या-क्या कहा?  

Advertisement
Mayawati On Caste Census
Mayawati On Caste Census
Zee Media Bureau|Updated: May 02, 2025, 03:06 PM IST
Share

Mayawati On Caste Census: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को केंद्र सरकार द्वारा आगामी राष्ट्रीय जनगणना में जातीय आंकड़े शामिल करने के फैसले के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर तीखा हमला बोला. इस दौरान  कहा कि ये दोनों पार्टियां सिर्फ ओबीसी वोटों के लिए श्रेय लेने की होड़ में लगी हैं. 

मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि काफी समय तक जातीय जनगणना से इनकार करने के बाद अब केंद्र सरकार ने इसे राष्ट्रीय जनगणना के साथ कराने का फैसला किया है.इसके बाद बीजेपी और कांग्रेस जैसी पार्टियों में ओबीसी समर्थक दिखने और इसका श्रेय लेने की होड़ मच गई है. जबकि इनके दलित-विरोधी और बहुजन-विरोधी रवैये के कारण ही यह समाज आज भी पिछड़ा, शोषित और वंचित है. 

उन्होंने आगे लिखा कि अगर कांग्रेस और बीजेपी जैसी पार्टियों की नीयत और नीतियां वाकई बहुजन समाज के प्रति साफ होतीं, तो आज ओबीसी समाज देश के विकास में उचित भागीदार बन चुका होता और बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का ‘आत्म-सम्मान व आत्म-गौरव’ का मिशन सफल दिखाई देता. 

बीएसपी की सुप्रीमो ने ये भी कहा
मायावती ने कहा कि आज जब ओबीसी समाज जागरूक हो गया है, तो बीजेपी और कांग्रेस जैसी पार्टियां केवल ओबीसी वोटों के लिए उनके शुभचिंतक बनने का दिखावा कर रही हैं.इसलिए ओबीसी समाज का भविष्य केवल बीएसपी में सुरक्षित है.अब समय आ गया है कि 'वोट हमारा, राज तुम्हारा' जैसे नारे को खत्म कर आत्मनिर्भर बना जाए.

उनका यह बयान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के उस ऐलान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने 30 अप्रैल को बताया कि आगामी राष्ट्रीय जनगणना में जातीय आंकड़ों को भी शामिल किया जाएगा.यह फैसला कैबिनेट की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में लिया गया. 

और पढे़ं:  

..तो 5 साल कुर्सी पर बने रहेंगे पंचायत अध्यक्ष-ब्लॉक प्रमुख? यूपी पंचायत चुनाव में बड़े बदलाव की उठी मांग

'घिनौनी राजनीति न करें..' पहलगाम आतंकी हमले पर मायावती का बड़ा बयान, सपा-कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम

Read More
{}{}