Budget 2024 Live Updates in Hindi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के दूसरे कार्यकाल के पूरा होने पर अंतरिम बजट पेश किया. इस चुनावी भाषण में उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मोदी सरकार ने पिछले दस सालों में जो योजनाएं पेश की हैं, उससे एक बार फिर हमारी सरकार बनेगी.
सीतारमण ने कहा कि ऑनलाइन योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचाकर हमने भ्रष्टाचार को खत्म किया है, जो पिछली सरकार में चरम पर था. उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई से परिवारवाद भाई भतीजावाद खत्म हुआ है.