trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02822099
Home >>UP Politics

Akhilesh Yadav Birthday: 52 साल के हुए अखिलेश यादव, सीएम योगी समेत अन्य दिग्गजों ने दी बधाई तो सपा सुप्रीमो ने यूं किया रिएक्ट

Akhilesh Yadav Birthday: आज सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का 52वां जन्मदिन है. इस मौके पर सीएम योगी समेत अन्य दिग्गज उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस पर सपा प्रमुख ने क्या जवाब दिया पढ़िए...

Advertisement
Akhilesh Yadav Birthday
Akhilesh Yadav Birthday
Pooja Singh|Updated: Jul 01, 2025, 09:49 AM IST
Share

Akhilesh Yadav Birthday: यूपी की सियासत में हमेशा सुर्खियां बटोरने वाले दो बड़े चेहरे सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव फिर चर्चाओं में हैं. दरअसल, आज अखिलेश यादव का 52वां जन्मदिन है. इस मौके पर उनके पास देशभर से बधाई और शुभकामनाओं की बाढ़ सी आ गई है. सीएम योगी ने भी सपा प्रमुख को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के जरिए बधाई दी है. 

चर्चा में दोनों के सियासी रिश्ते 
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पोस्ट कर लिखा, 'उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!' इस पर अखिलेश ने भी नरमी भरे अंदाज में उन्हें जवाब देते हुए पोस्ट किया और लिखा, 'आपकी शुभकामनाओं के लिए हार्दिक धन्यवाद.' दोनों के बीच का यह छोटा संवाद फिर उनके सियासी रिश्ते की चर्चा के केंद्र में है.

डिप्टी सीएम ने दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री के अलावा प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी अखिलेश यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.' उन्होंने आगे लिखा कि भगवान प्रभु श्रीराम, भगवान श्रीकृष्ण और देवों के देव महादेव की कृपा से आपका स्वास्थ्य उत्तम और आप दीर्घायु हों.

मायावती ने दी अखिलेश को बधाई
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'समाजवादी पार्टी के प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में समाजवादी पार्टी के नेता एवं वर्तमान में सांसद अखिलेश यादव को उनके जन्मदिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.'

सपा कार्यकर्ताओं में उत्साह
सपा प्रमुख के जन्मदिन पर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है. पार्टी कार्यालयों पर ढोल नगाड़ों के साथ सपा सुप्रीमो का जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने भंडारे और अन्य कार्यक्रम भी आयोजित की गई है. इतना ही नहीं आज रक्तदान कैंप भी लगा है. 

आपको बता दें, अखिलेश यादव का जन्म 1 जुलाई 1973 को यूपी के सैफई में हुआ था. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद .यूपी की राजनीति में एंट्री की और अपने पिता मुलायम सिंह यादव की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव और डिंपल की लव स्‍टोरी से खफा थे 'नेताजी', मुलायम सिंह यादव को किसने बताई थी दोनों की प्रेम कहानी

Read More
{}{}