trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02748827
Home >>UP Politics

अजय राय पर FIR दर्ज, राफेल पर 'नींबू-मिर्ची' बयानबाजी को लेकर बढ़ी मुश्किलें

Congress state president Ajay Rai: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की राफेल विमान पर बयानबाज़ी से जुड़ी मुश्किलें बढ़ गई हैं. आपको बता दें कि इस मामले में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.   

Advertisement
 Congress state president Ajay Rai
Congress state president Ajay Rai
Zee Media Bureau|Updated: May 08, 2025, 06:29 PM IST
Share

Congress state president Ajay Rai: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की मुश्किलें उस वक्त बढ़ गई जब उन्होंने राफेल लड़ाकू विमान को लेकर 'नींबू-मिर्ची' वाला बयानबाजी किया था. अब उनके खिलाफ वाराणसी के चेतगंज थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है. यह मुकदमा राष्ट्रवादी हिंदू शक्ति वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की तहरीर पर दर्ज किया गया है. 

राष्ट्रवादी हिंदू शक्ति वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आरोप है कि अजय राय ने एक खिलौना विमान पर नींबू-मिर्ची लटकाकर उसे राफेल का प्रतीक बताकर उसका मजाक उड़ाया और इस प्रकार भारतीय सेना का भी अपमान किया. उनका कहना है कि अजय राय की यह हरकत राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाने वाली, भ्रामक और अफवाह फैलाने वाली है. 

क्या है मामला?
5 मई को अजय राय का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे एक खिलौना विमान पर नींबू-मिर्ची लटकाकर उसे राफेल का प्रतीक बता रहे थे. यह वीडियो पाकिस्तान में भी वायरल हुआ, जिससे देश की छवि को नुकसान पहुंचा. शिकायत में कहा गया कि अजय राय का यह कृत्य न केवल भारतीय सेना के मनोबल को गिराने वाला है, बल्कि शत्रु राष्ट्र पाकिस्तान का हौसला बढ़ाने वाला भी है. 

ACP का बयान
चेतगंज ACP गौरव कुमार ने कहा कि एक तहरीर प्राप्त हुई जिसमें सेना के लड़ाकू विमान राफेल  पर नींबू मिर्ची लटकाने और खिलौने की तरह प्रस्तुत करने जैसे आदि आरोप लगाए गए हैं. तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

और पढे़ं: 

यूपी में बीजेपी के सहयोगी दल को बड़ा झटका, प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी छोड़ सपा में शामिल होगा दिग्गज नेता!

हमारा सुझाव साफ है... Operation Sindoor पर सर्वदलीय बैठक से पहले अखिलेश यादव ने अग्निवीर योजना पर उठाए ये सवाल

 

Read More
{}{}