Moradabad news: सीएम योगी ने शनिवार को बिलारी के ढकिया में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. इसी बीच मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान नेता स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न की उपाधि दिलाने की मांग की है. इसके बाद उन्होंने 16 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चौधरी चरण सिंह की पावन जयंती पर जाट महासभा और चौधरी चरण सिंह स्मारक समिति को धन्यवाद देते हैं. चौधरी चरण सिंह की स्मृतियों को नमन करते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. कहा कि चौधरी चरण सिंह भारत की अर्थव्यवस्था को गहराई से समझते थे.
उनका मानना था कि किसान गरीब रहेगा तो भारत गरीब होगा. भारत की समृद्धि का रास्ता गांव, खेत, खलिहानों से होकर जाता है. किसानों के जीवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यापक परिवर्तन किया है. कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से किसानों की तरफ से बड़ी मांग की है. मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान नेता स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न की उपाधि दिलाने की मांग की है.
सीएम योगी ने चौधरी चरण सिंह की मूर्ति के अनावरण करते हुए है कहां कि यूपी में अब दंगा नहीं होता. यहां सब कुछ चंगा है. बेटियां स्कूल जाती हैं. कानून बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. डबल इंजन की सरकार विकास की बुलेट ट्रेन की रफ्तार से आगे बढ़ रही है. कार्यक्रम में योगी सरकार के मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण, जितिन प्रसाद, गुलाब देवी, धर्मपाल सिंह, जितिन प्रसाद, राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख समेत अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
यह भी पढ़े- WFI Election: कुश्ती महासंघ में कायम रहेगा बृजभूषण शरण सिंह का दबदबा, बीजेपी सांसद के करीबी ने जीता चुनाव