trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02828914
Home >>UP Politics

मछली की तरह तड़प रहे अखिलेश....कथावाचक धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री पर दिए बयान पर डिप्‍टी सीएम ने घेरा

UP Politics: सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने पिछले दिनों कथावाचक धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री को लेकर बयान दिया था. अब डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्‍यक्ष पर पलटवार किया है.  

Advertisement
Keshav Prasad Maurya and Akhilesh Yadav
Keshav Prasad Maurya and Akhilesh Yadav
Zee Media Bureau|Updated: Jul 06, 2025, 08:34 PM IST
Share

UP Politics: यूपी के डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग जारी है. एक बार फ‍िर डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला है. केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव द्वारा कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री पर दिए गए बयान पर पलट वार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव सत्तावियोग में पानी के बिना जैसे मछली तड़पती है ऐसे वह तड़प रहे हैं. ऐसे बयान किसी राजनेता को देने की जरूरत ही नहीं है. कौन से आचार्य क्या कथा कह रहे हैं? उस कथा कहने वाले को कोई क्या दक्षिणा दे रहा है?, यह सरकार का काम नहीं है और राजनीतिक दल के नेता का काम नहीं है. 

2027 में समाप्‍त हो जाएगी सपा 
मुद्दा विहीन समाजवादी पार्टी ऐसे बयान देती है. इससे सपा समाप्तवादी पार्टी बनने की ओर अग्रसर हो रही है. उन्होंने कहा कि सपा 2027 में सफा हो जाएगी. कांवड़ यात्रा में कावड़ मार्ग पर पहचान छिपाने वाले विवाद पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार कि मंशा स्पष्ट है लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत होने का जो लोग काम करते हैं, वह ना करें. जैसे कुछ लोग पकड़े गए हैं यह गलत है. यह चीज नहीं होनी चाहिए और मुझे लगता है सरकार कि मंशा जानते हैं और लगातार इस बात का प्रयास किया गया कि किसी की भी धार्मिक भावना आहत ना हो. 

नहीं सुधरेंगे तो होगी कार्रवाई 
कावड़ यात्रा जब नहीं रहती है तब भी बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार जाते हैं. इस प्रकार की चीज नहीं होनी चाहिए.  सरकार की मंशा प्रशासन के माध्यम से सबको बताना है कि वह अपने आप को सुधारेंगे नहीं तो कार्रवाई की जाएगी. वहीं डिप्टी सीएम ने सपा नेता एसटी हसन के बयान को घटिया बताया. उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा में आस्था का सागर उमड़ता है. डीजे और ताजिए की हाइट को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि लोग त्योहार मनाएं लेकिन कोई माहौल खराब नहीं कर पाएगा. 

महाराष्‍ट्र की सियासत पर भी बोले डिप्‍टी सीएम 
महाराष्ट्र की सियासत पर पूछे गए सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि यूपी से महाराष्ट्र जाने वाले लोगों का अनादर नहीं होना चाहिए. महाराष्ट्र से यूपी आने वाले लोगों को अनादर नहीं होना चाहिए. राजनीतिक रूप से समाप्त हो चुके लोग ऐसे कृ्त्य कर रहे हैं. मऊ में राजनीतिक हलचल को लेकर सुभासपा चीफ और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा कि उपचुनाव की तिथि आएगी तो विचार करेंगे. बयानबाज़ियों में नहीं पड़ना है. उन्होंने कहा कि हमें पता है जब भी चुनाव होंगे मऊ में भी कमल खिलेगा. 

यह भी पढ़ें : UP Politics: यूपी पंचायत चुनाव में बीजेपी SP से छीन लेगी उसका सबसे बड़ा वोट बैंक, सीएम योगी ने खोजी अखिलेश के PDA की काट

यह भी पढ़ें :  Akhilesh Yadav Birthday: 52 साल के हुए अखिलेश यादव, सीएम योगी समेत अन्य दिग्गजों ने दी बधाई तो सपा सुप्रीमो ने यूं किया रिएक्ट

Read More
{}{}