trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02771353
Home >>UP Politics

Gonda News: 'कांग्रेस के लिए गर्व करने वाली बात है?' राहुल गांधी और स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर भड़के बृजभूषण शरण सिंह

Brij Bhushan Sharan Singh on Rahul Gandhi: गोंडा में पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राहुल गांधी पर हमला बोला है. बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि वे ऐसे बयान देते हैं जिनका पाकिस्तान में स्वागत होता है. क्या ये देश व सेना के सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं है?

Advertisement
Gonda News
Gonda News
Pooja Singh|Updated: May 24, 2025, 02:09 PM IST
Share

Brij Bhushan Sharan Singh on Rahul Gandhi: अक्सर सुर्खियों में रहने वाले पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह फिर चर्चाओं में हैं. अब भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच राहुल गांधी के बयान पर बवाल मच गया है. बृजभूषण शरण सिंह ने उनपर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वे ऐसे बयान देते हैं जिनका पाकिस्तान में स्वागत होता है. क्या ये उनके लिए गर्व की बात है? क्या ये देश और सेना के सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं है?

राहुल गांधी पर बृजभूषण सिंह का हमला
मीडिया से बातचीत के दौरान विदेश नीति व राफेल को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जो पाकिस्तान में स्वागत पाते हैं. क्या यह उनके लिए गर्व की बात है? बृजभूषण शरण सिंह ने राहुल गांधी के बयानों को भारत के खिलाफ माना और कहा कि उन्हें आत्मचिंतन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि राहुल बौद्धिक क्षमता पर तरस आता है. विदेश नीति फेल हो तो क्या राहुल के लिए गर्व की बात है. जहाज पाकिस्तान ने उड़ा दिया तो राहुल के लिए गर्व का विषय है. 

मौर्य पर भड़के बृजभूषण सिंह
बृजभूषण शरण सिंह ने आगे कहा कि 'सूप बोले चलनी बोले जिसमें 72 छेद,1971 ने कांग्रेस ने 92 हजार सैनिक 6 महीने खुलाया,पिलाया फिर छोड़ दिया' दुनिया के इतिहास में पहली बार हुआ था. वहीं, बृजभूषण सिंह ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य भौंक रहे तो भौंकने दीजिए, इससे पहले बहुत भौंके है. सरकार व सेना कोई भी निर्णय लेती है, तो बहुत सोच समझकर लेती क्यों लिया इसका जवाब सही समय मिलेगा.

इस वजह से राहुल गांधी पर निशाना
आपको बता दें, ऑपरेशन सिंदूर के बाद 10 मई को भारत पाकिस्तान के बीच अचानक सीज फायर हो गया था. इस पर राहुल गांधी समेत समूचा विपक्ष बीजेपी सरकार की आलोचना कर रहा है. पाकिस्तान से तनाव के बीच किसी भी देश ने भारत के पक्ष में खड़े न होने पर विदेश नीति पर सवाल उठाए थे. राहुल गांधी खास तौर पर विदेश मंत्री के उस बयान पर ज्यादा मुखर थे, जिसमें विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तान से जानकारी साझा करने की बात कही थी. जिसकी वजह से राहुल गांधी इन दिनों बीजेपी नेताओं के निशाने पर हैं.

कुश्ती महाकुंभ में कौन होगा शामिल?
कुश्ती को लेकर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कुश्ती महाकुंभ में 25 राज्य 600 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. विजेता पहलवान वेतनाम ने होने वाले अंतराष्ट्रीय चैमियनशिप में हिस्सा लेंगे. सारी नेशनल चैंपियनशिप समय पर हो रहे सरकार का पूरा समर्थ से कुश्ती की सारी गतिविधि संघ के बीच मिलकर चल रही है.

यह भी पढ़ें: UP Panchayat Chunav: 2026 के पंचायत चुनाव बता देंगे 2027 का मूड, चुनाव से पहले होगा गांवों का परिसीमन, 5 जून तक मांगे प्रस्ताव

Read More
{}{}