trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02711898
Home >>UP Politics

UP Politics: 2027 विधानसभा से पहले पंचायत चुनाव में कांग्रेस की जोर आजमाइश, पार्टी के सिंबल पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी

UP Politics: यूपी विधानसभा चुनाव 2027 भले ही दूर हों, लेकिन पार्टियों ने जमीनी तैयारी अभी से शुरू कर दी है. कांग्रेस यूपी में खोई सियासी ज़मीन को पंचायत चुनाव के जरिए हासिल करने की कोशिश में लगी हुई है.

Advertisement
UP Congress
UP Congress
Preeti Chauhan|Updated: Apr 10, 2025, 09:33 AM IST
Share

मो.गुफरान/लखनऊ: कांग्रेस यूपी के 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. विधानसभा से पहले पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी जोर आजमाइश करेगी. कांग्रेस के सिंबल पर पंचायत चुनाव में प्रत्याशी उतारने की तैयारी की जा रही है. पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों को समर्थन के बजाय सीधे सिंबल पर लड़ाने को लेकर मंथन  चल रहा है. पंचायत चुनाव के जरिए गांव में सियासी जमीन मजबूत करने की रणनीति तैयार की जा रही है.  कांग्रेस की रणनीति 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखी जा रही है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भले ही अभी समय है, लेकिन कांग्रेस पार्टी यूपी में अपनी खोई सियासी ज़मीन तलाशने में जुट गई है.  कांग्रेस पार्टी यूपी के संगठन को मजबूत करने के साथ आगामी पंचायत के चुनाव में भी पूरे दमखम के साथ उतरने की तैयारियों में जुट गई है. 

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी का कहना है कि यूपी पंचायत चुनाव में कांग्रेस के सिंबल पर प्रत्याशियों को उतारने पर मंथन चल रहा है. सब कुछ रणनीति के मुताबिक रहा तो कांग्रेस यूपी के पंचायत चुनाव में न सिर्फ प्रत्याशी उतारेगी, बल्कि कांग्रेस के सिंबल पर प्रत्याशियों को ग्राम प्रधान से लेकर ग्राम पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में अपनी खोई सियासी जमीन को गांव से हासिल करना चाहती है, इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने पंचायत चुनाव को अपने लक्ष्य में रखा है. यही वजह है कि पंचायत चुनाव से पहले जिलों में पहले संगठन में भारी फेरबदल करके कील कांटे दुरुस्त किए गए हैं.  संगठन फेरबदल के साथ अब पंचायत चुनाव में बाजी मारने के लिए मैदान में उतरने की तैयारियों में कांग्रेस पार्टी जुट गई है.

 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारी 
बीते दिनों दिल्ली के इंदिरा भवन में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यूपी कांग्रेस के जिला अध्यक्षों से मुलाकात की थी.  इस बैठक में सभी जिला और शहर अध्यक्ष शामिल हुए थे. राहुल गांधी ने 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटने के निर्देश दिए. उन्होंने 1970 की तर्ज पर संगठन को सक्रिय करने पर जोर दिया. बीजेपी के दुष्प्रचार से निपटने के लिए मजबूत संगठन बनाने की बात कही थी.

कब होंगे पंचायत चुनाव?
चर्चा है कि चुनाव इस साल के अंत तक कराए जा सकते हैं, ताकि 2026-27 के पहले माहौल तैयार हो सके. ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, और जिला पंचायत चुनाव हर पांच साल में आयोजित किए जाते हैं. पिछला पंचायत चुनाव अप्रैल 2021 में संपन्न हुआ था, इसलिए अगला चुनाव अप्रैल 2026 में होने की संभावना है. 

राहुल गांधी ने यूपी कांग्रेस के जिलाध्यक्षों को दिए गुरुमंत्र, शेयर किया संगठन का प्लान, कहा-2027 की तैयारी में जुटें

Read More
{}{}