trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02667881
Home >>UP Politics

Mayawati News: आकाश आनंद को पार्टी से भी निकाला, 24 घंटे के भीतर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भतीजे को फिर सिखाया सबक

Akash Anand vs Mayawati News in Hindi: बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है. 24 घंटे के भीतर उन्होंने भतीजे को दूसरा झटका दिया है.

Advertisement
akash anand Mayawati
akash anand Mayawati
Zee Media Bureau|Updated: Mar 03, 2025, 05:47 PM IST
Share

Akash Anand Latest News in Hindi: बसपा सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को बसपा से भी निष्कासित कर दिया है. मायावती ने पिछले 15 दिनों के भीतर कड़े फैसले लिए हैं. उन्होंने पहले आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकाला था. वहीं रविवार को लखनऊ बैठक में आकाश आनंद को नेशनल कोआर्डिनेटर पद से हटाने का ऐलान किया था. बसपा में जिम्मेदारियों से मुक्त किए जाने के बाद सोमवार सुबह आकाश आनंद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिये अपने भावनाएं जाहिर की थीं. आकाश आनंद ने खुद को मायावती और बहुजन समाज का सच्चा सिपाही बताया था. लेकिन इससे मायावती और बिफर गईं और कुछ घंटों में ही उन्होंने आकाश को पार्टी से निकालने का फरमान सुना दिया.

मायावती की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया कि बसपा की बड़ी जिम्मेदारियों से मुक्त करने के बाद आकाश आनंद को परिपक्वता दिखानी थी. लेकिन इसके उलट उसने लंबी चौड़ी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये अपनी भावनाएं जाहिर कीं. यह उसकी राजनीतिक परिपक्वता नहीं बल्कि ससुर अशोक सिद्धार्थ के स्वार्थी और अहंकारी स्वभाव जैसा ही है.

पहले भी ऐसा करने पर पार्टी नेताओं को सजा दी गई है. ऐसे में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के सम्मान और स्वाभिमान के आंदोलन को ध्यान में रखते हुए और कांशीराम जी की अनुशासन नीति का पालन करते हुए आकाश आनंद को बसपा से निष्कासित किया जाता है.

मायावती का यह फैसला साफ तौर पर दिखाता है कि उन्हें आकाश आनंद की भावनात्मक सोशल मीडिया पोस्ट रास नहीं आई. उन्होंने पहले भी लोकसभा चुनाव के दौरान भी इसी तरह आकाश आनंद को प्रचार के बीच से ही झटका दिया था. उनके चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी थी. जबकि एक समय आकाश आनंद को मायावती का उत्तराधिकारी बताया जा रहा था. 

आकाश आनंद ने इससे पहले सोशल मीडिया पोस्टमें  कहा था कि वो मायावती जी के कैडर हैं. वो लगातार बहुजन समाज के आंदोलन से जुड़े रहेंगे और वंचितों-पीड़ितों औऱ शोषितों के साथ काम करते रहेंगे.

और पढ़ें

ये स्वाभिमान की लड़ाई है... मेरा सियासी करियर खत्म नहीं हुआ, आकाश आनंद ने मायावती के कड़े फैसले पर दी प्रतिक्रिया

कौन हैं लंदन से पढ़ीं प्रज्ञा सिद्धार्थ, जिसने बुआ भतीजे में कराया बवाल! मायावती का सिंहासन हिलाने की तैयारी थी!

 

Read More
{}{}