Lucknow News: उत्तर प्रदेश विधानसभा ने समाजवादी पार्टी से हाल ही में निष्कासित किये गये तीन विधायकों को विधानसभा से असंबद्ध घोषित कर दिया है. विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय ने राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह और मनोज पांडेय को असंबद्ध घोषित किया है. ये तीनों विधायक अब किसी भी राजनीतिक दल से संबंधित नहीं माने जाएंगे.
क्यों हुई ये कार्रवाई
राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह और मनोज पांडेय को विधानसभा से असंबद्ध घोषित किये जाने का यह पूरा मामला पिछले साल हुए राज्यसभा चुनाव से संबंधित है. राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अपने विधायकों को पार्टी लाइन के मुताबिक वोटिंग का निर्देश जारी किया था. लेकिन सपा विधायक अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह और मनोज पांडे ने पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर क्रॉस वोटिंग कर दी, जिससे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजय सेठ की जीत सुनिश्चित हो गयी. इस घटना के बाद के तीनों के खिलाफ समाजवादी पार्टी द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई की चर्चाएं गर्म थीं.
अखिलेश ने तीनों विधायकों को पार्टी से किया बाहर
कुछ ही दिन पहले समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी लाइन के खिलाफ जाने वाले तीनों विधायक मनोज पांड़े, राकेश प्रताप सिंह और अभय सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने विधानसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिख इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
ये भी पढ़ें: अगर हिम्मत है तो...ओपी राजभर ने अखिलेश को दिया चैलेंज, पीडीए पर किया तीखा पलटवार
ये भी पढ़ें: कौन होगा बीजेपी का नया बॉस? यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की रेस में इन नामों की चर्चा
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !