trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02774177
Home >>UP Politics

पंचायत चुनाव में अकेले दमखम दिखाएगी सुभासपा, यूपी में अनुप्रिया पटेल के बाद अब ओपी राजभर का बड़ा ऐलान

Sultanpur News: यूपी के सुल्‍तानपुर जिले में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सुभासपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है. छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं को मौका देने का वादा किया है. 

Advertisement
OP Rajbhar
OP Rajbhar
Zee Media Bureau|Updated: May 26, 2025, 05:57 PM IST
Share

आशीष श्रीवास्‍तव/सुल्‍तानपुर: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पंचायत चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्‍होंने कहा कि वह हमेशा पंचायत चुनाव अकेले लड़ते आए हैं और अकेले ही लड़ेंगे. वहीं, अनुप्रिया पटेल की ओर से भी इस बार पंचायत चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया गया है. 

पंचायत चुनाव में अकेले लड़ेगी पार्टी
अनुप्रिया पटेल द्वारा भी इस बार अकेले चुनाव लड़ने के सवाल पर ओपी राजभर ने कहा कि पंचायत चुनाव छोटे-छोटे चुनाव होते हैं, जो कार्यकर्ता, एमपी, एमएलए का चुनाव नहीं लड़ सकते, वह पंचायत चुनाव लड़ता है. कार्यकर्ता 5 साल मेहनत करता है तो उसको भी लड़ने का मौका मिलेगा. छोटी पार्टियां मिलकर पंचायत चुनाव लड़ती हैं तो कम सीटें मिलती हैं. इससे उनके नेताओं को दिक्कत होती है. सबका प्रयास होता है कि हम अपने नेताओं को चुनाव लड़ाए. 

अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर साधा निशाना  
वहीं, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर ओपी राजभर ने कहा कि अब वह ट्विटर पर ट्वीट ट्वीट खेल रहे हैं. हमेशा प्रेस कांफ्रेंस करके सरकार का विरोध करते हैं. राहुल गांधी को जब भी मौका मिलता है तो वह विदेश में जाकर भारत की बुराई करते हैं. उनके जमाने में विदेश नीति क्यों नहीं अच्छी हुई. 60 साल तक उन्होंने राज किय, यदि उन्होंने विदेश नीति अच्छी की होती तो उन्हें यह कहने का मौका ना मिलता. 

बता दें कि ओपी राजभर सुल्तानपुर में प्राथमिक शिक्षकों की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने सुल्तानपुर आए थे. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि सुभासपा ऐसे पार्टी है जो अपने छोटे-छोटे से कार्यकर्ता का ध्‍यान रखती है. छोटे कार्यकर्ता पांच साल कड़ी मेहनत करते हैं तो पंचायत चुनाव में उन्‍हें ही मौका मिलना चाहिए.  

 

यह भी पढ़ें : तेज प्रताप यादव के बचाव में उतरे सपा अध्‍यक्ष, लालू ने घर और पार्टी से निकाला तो अखिलेश को डिलीट करनी पड़ी पोस्‍ट

यह भी पढ़ें :  Gonda News: 'कांग्रेस के लिए गर्व करने वाली बात है?' राहुल गांधी और स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर भड़के बृजभूषण शरण सिंह

Read More
{}{}