trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02814629
Home >>UP Politics

17 और 22 में लड़े हैं, 27 में भी लड़ेंगे...ओम प्रकाश राजभर ने मऊ सीट को लेकर फ‍िर किया ये बड़ा ऐलान

Ghazipur News:  गाजीपुर पहुंचे ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फ‍िर से मऊ सीट पर सुभासपा प्रत्‍याशी के चुनाव लड़ने की दावेदारी की है. वहीं, ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा है. 

Advertisement
Om Prakash Rajbhar
Om Prakash Rajbhar
Zee Media Bureau|Updated: Jun 24, 2025, 07:00 PM IST
Share

Ghazipur News: सुभासपा अध्‍यक्ष व योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर लगातार अखिलेश यादव पर निशाना साध रहे हैं. एक बार फ‍िर से ओम प्रकाश राजभर ने पीडीए के बहाने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश का पीडीए नहीं, परिवार डेवलेपमेंट अथॉरिटी है. पीडीए इनके लिए सिर्फ वोट लेने का तरीका है, असल में यह ''परिवार डेवलेपमेंट अथॉरिटी'' है. अगर हिम्मत है तो मुस्लिम मुख्यमंत्री की घोषणा करें. ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फ‍िर से मऊ सीट पर सुभासपा की दावेदारी की है. 

ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर किया तीखा प्रहार
बता दें कि ओम प्रकाश राजभर मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में शामिल गाजीपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्‍होंने गाजीपुर की विकास समीक्षा बैठक में शामिल होकर जिले के लिए अलग से विकास योजनाओं की जरूरत बताई. पीडीए को लेकर अखिलेश यादव को भी घेरा. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वाले बयान पर तीखा पलटवार करते हुए उन्होंने कहा, “इनको अगर नकल करनी थी तो मायावती जी की करनी चाहिए थी. आज पीडीए की बात कर रहे हैं, तो बता दें कि जब सरकार में थे तब क्या किया? आज कह रहे हैं मुस्लिम सीएम बनाएंगे, तो अभी घोषणा करें. सच्चाई यह है कि पीडीए इनके लिए केवल वोट लेने का जरिया है, असल में ये ‘परिवार डेवलेपमेंट अथॉरिटी’ चलाते हैं. 

इटावा में कथावाचक के साथ हुई घटना की निंदा की 
सपा से निकाले गए नेताओं को लेकर कहा, ये पहले ही बाहर हो चुके थे, आगे और नाम सामने आएंगे. इटावा में कथावाचकों के साथ हुई घटना की कड़ी निंदा करते हुए राजभर ने कहा, “हमारा संविधान किसी को इसकी इजाजत नहीं देता. यह लड़ाई आज की नहीं है, गौतम बुद्ध के समय से जारी है. बाबा साहब अंबेडकर ने इस जिल्लत को सहा और संविधान में सबको सम्मान देने का प्रावधान किया.” राजभर ने यह भी दावा किया कि समाजवादी पार्टी से तीन लोग जो निकाले गए हैं, वो पहले ही अलग हो चुके थे, और पांच और को निकाला जाएगा. 

27 में भी लड़ेंगे 
वहीं, अब्बास अंसारी की विधायकी खत्म होने के सवाल पर उन्होंने कहा, “यह कोर्ट का मामला है. हम 17 और 22 में लड़े हैं, 27 में भी लड़ेंगे.” भाजपा विधायक द्वारा एक एसडीएम को थप्पड़ मारे जाने के मामले में उन्होंने कहा कि “जो भी दोषी होगा, उस पर जांच के बाद कार्रवाई होनी चाहिए. राजभर के इन बयानों ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है और आने वाले समय में राजनीतिक तापमान और चढ़ने की संभावना है. 

Read More
{}{}