trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02821639
Home >>UP Politics

अखिलेश यादव सत्‍ता पाने को बेताब...ओम प्रकाश राजभर बोले-हमने नो एंट्री का बोर्ड टांग रखा है

Jaunpur News: जौनपुर पहुंचे योगी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फ‍िर से सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश को सत्‍ता तक न जाने के लिए हम लोगों ने रोक रखा है. 

Advertisement
Om Prakash Rajbhar
Om Prakash Rajbhar
Zee Media Bureau|Updated: Jun 30, 2025, 07:12 PM IST
Share

Jaunpur News: यूपी सरकार में मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर करारा प्रहार किया. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश सत्ता पाने को बेताब हैं, लेकिन हमने संजय निषाद, अनुप्रिया पटेल और जयंत चौधरी के साथ मिलकर उनके लिए नो एंट्री का बोर्ड टांग दिया है. 

अखिलेश यादव पर बोला हमला
दरअसल, सुभासपा अध्‍यक्ष ओम प्रकाश राजभर सोमवार को जौनपुर के तीन अलग-अलग स्थानों पर आयोजित सुभासपा कार्यकर्ता बैठकों में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि हमें जमीनी स्तर पर पार्टी की पकड़ बनानी होगी, ताकि आने वाले चुनावों में सुभासपा की भूमिका निर्णायक हो. राजभर ने सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा के शासन में प्रदेश में करीब 800 दंगे हुए थे, जबकि बीजेपी के आठ वर्षों के कार्यकाल में एक भी दंगा नहीं हुआ. 

प्रयागराज की घटना पर चिंता जताई 
उन्‍होंने कहा कि यह फर्क आम लोगों को समझना होगा. उन्होंने इटावा और प्रयागराज की ताजा घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. वाराणसी में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को ''मित्र'' कहे जाने पर जब पत्रकारों ने सवाल किया, तो राजभर ने केवल इतना कहा, बीजेपी में सब ठीक है. इसके आगे टिप्पणी करने से उन्होंने इनकार कर दिया. उन्होंने यह संकेत भी दिया कि वह फिलहाल सियासी समीकरणों से दूरी बनाकर संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं. वहीं, अखिलेश के एक बयान पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव रात भर जागते रहते हैं और सत्ता पाने के लिए छटपटा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव और डिंपल की लव स्‍टोरी से खफा थे 'नेताजी', मुलायम सिंह यादव को किसने बताई थी दोनों की प्रेम कहानी

यह भी पढ़ें :  BJP नहीं तो कोई दूसरी पार्टी का थामेंगे दामन, 2027 चुनाव से पहले संजय निषाद का बड़ा बयान

Read More
{}{}