विशाल सिंह रघुवंशी/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में महाराजा सुहेलदेव के विजय दिवस को मनाने पर सियासी जंग तेज हो गई है. यूपी के बहराइच जिले में हर साल मई में लगने वाले मेले पर इस बार प्रतिबंध लगा गया है. बहराइच में सैयद सालार मसूद गाजी और महाराजा सुहेलदेव दोनों की चर्चा होती है. अब ये चर्चा यूपी में राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ कर चुकी है क्योंकि सुभासपा अध्यक्ष ने सपा प्रमुख अखिलेश को सुहेलदेव के विजय दिवस मनाने की चुनौती दे दी है. जिसे अगर सपा स्वीकार करेगी तो मुस्लिम वोट दूर होने का खतरा है और चुनौती नहीं स्वीकार किया तो राजभर वोट सपा के करीब नहीं आएगा.
पूर्वांचल में राजभर वोट अहम
उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में राजभर वोट काफी अहम माना जाता है. दर्जनों सीटों पर हार-जीत में ये बड़ा फैक्टर है. यही वजह है कि पीडीए को आगे लेकर चल रही सपा इसको नज़रअंदाज़ नहीं कर पा रही है. यूपी में राजभर वोट को इसलिए भी अनदेखा नहीं किया जा सकता क्योंकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में राजभर समुदाय की आबादी तकरीबन 18 प्रतिशत है. वहीं पूरे सूबे में तकरीबन ढाई फीसदी राजभर वोट हैं.
अखिलेश के बयान से खलबली
अखिलेश यादव ये बाखूबी जानते हैं इसीलिए उन्होंने सरकार आने पर गोमती रिवर फ्रंट पर सुहेलदेव की प्रतिमा लगवाने का ऐलान तो किया ही साथ ही ओम प्रकाश राजभर के पुराने साथी महेंद्र राजभर को भी अपने साथ कर लिया. अखिलेश यादव के इस बयान के बाद खलबली मच गयी है. क्योंकि अंबेडकर पर बैकफुट पर गयी सपा सुहेलदेव राजभर से अपना डैमेज कंट्रोल करने में जुटी हुई है.
राजभर का अखिलेश को चैलेंज
ये सियासी पैंतरा एनडीए के सहयोगी दल सुभासपा बहुत अच्छी तरह से समझते हैं और इसीलिए सुभासपा अध्यक्ष ने अखिलेश यादव को 10 जून को विजय दिवस मनाने की चुनौती दे दी. सुहेलदेव राजभर ने मसूद गाजी को 10 जून को बहराइच में ही मारा था. ऐसे में राजभर की ये चुनौती सपा के लिए मुश्किल पैदा कर देगी. क्योंकि अगर सपा इस चुनौती को स्वीकार करेगी तो मुस्लिम वोट बैंक दूर होने का डर है.
15 जिलों की 60 सीटों पर राजभर वोटर अहम
पूर्वांचल के गाजीपुर, वाराणसी, आजमगढ़, मऊ और बलिया से लेकर अवध के बहराइच-श्रावस्ती तक राजभर वोट सियासी बिसात पर बड़ी लकीर खींचने की ताकत रखते हैं. 15 जिलों की 60 सीटों पर समुदाय का अच्छा खासा असर है. वहीं राजभर यूपी की उन 17 अति पिछड़ी जातियों में से एक हैं, जो लंबे अरसे से अनुसूचित जाति का दर्जा मांगते आ रहे हैं. ऐसे में अब यूपी में 10 जून को विजय दिवस मनाने को लेकर राजभर की चुनौती सपा को असमंजस में डाल दी है.
कौन हैं अखिलेश के करीबी गुलशन यादव?, प्रतापगढ़ में गैंगस्टर एक्ट में पुलिस ने कसा शिकंजा