trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02731322
Home >>UP Politics

UP Politics: लखनऊ में लगे अखिलेश यादव के पोस्टर, भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री अमित त्रिपाठी ने कहा-शर्म करो....

Lucknow News: लखनऊ में एक बार फिर सियासी पोस्टर वार ने तूल पकड़ लिया है.  शुक्रवार को भाजपा कार्यालय के बाहर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पोस्टर लगाया गया.

Advertisement
Lucknow News
Lucknow News
Preeti Chauhan|Updated: Apr 26, 2025, 07:42 AM IST
Share

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में एक बार पोस्टर वार शुरू हो गया है. भाजपा कार्यालय के सामने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर में उन पर दोहरे रवैये का आरोप लगाया गया है.  ये पोस्टर भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री अमित त्रिपाठी ने लगाए हैं. पोस्टर में अखिलेश के लिए लिखा गया है कि शर्म करो. गौरतलब हो कि एक प्रेस कॉफ्रेंस में अखिलेश ने पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के घर जाने पर कहा था कि मेरा शुभम के परिवार से कोई रिश्ता नहीं है. उन्होंने बीजेपी को टारगेट करते हुए बयान दिया था कि हम कहीं जाते हैं तो आरोप लगाए जाते हैं.

पोस्टर में लिखा गया , शर्म करो अखिलेश यादव
खूंखार अपराधी मुख्तार अंसारी की मौत पर दिखा रहे 'संवेदनाएं'
'आतंकी हमले का शिकार हुवे हिन्दू शुभम के घर जाने में क्यों खत्म हो गई भावनाए
फर्क है साफ शायद ! आतंकियों से रिश्ता है खास
हिंदुओ से इतनी नफरत क्यों ?
पूछता है हिन्दू समाज ?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे. इस आतंकी हमले में मारे गए लोगों में यूपी में कानपुर के शिवम द्विवेदी भी शामिल हैं. शुभम अपनी पत्नी ऐशन्या के साथ पहलगाम घूमने गए थे. यहां इस्लामी आतंकियों ने नाम पूछने के बाद शुभम के सिर में गोली मार दी. सीएम योगी ने 24 अप्रैल को शिवम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की थी.  इसी बीच शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिलने के सवाल पर समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने उनके यहां जाने से इनकार कर दिया.  जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री सभी कानपुर गए हैं आप विपक्ष के नेता हैं तो क्या आप भी जाएंगे ? इस सवाल पर अखिलेश ने कहा कि परिवार से मेरा कोई संबंध नहीं है. उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के इस बयान पर लोग तंज कस रहे हैं. अखिलेश इसके बाद विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं.

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Politics News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}