Om Prakash Rajbhar on Abbas Ansari: मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को हेट स्पीच मामले में कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई. दो साल की सजा के ऐलान के बाद अब्बास अंसारी की विधायकी खत्म कर दी गई. इसके बाद मऊ सदर सीट खाली हो गई. इस सीट पर दोबारा चुनाव हो सकते हैं. इससे पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर व यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर की प्रतिक्रिया सामने आई है.
ओम प्रकाश राजभर ने क्या कहा?
ओम प्रकाश राजभर और उनकी पार्टी सुभासपा अब्बास अंसारी को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है. ओम प्रकाश राजभर ने स्पष्ट किया है कि उनकी पार्टी अपने विधायक अब्बास अंसारी के लिए कोर्ट में भी लड़ाई लड़ेगी. इतना ही नहीं कल यानी सोमवार को सुबह 9.30 बजे ओमप्रकाश राजभर लखनऊ पार्टी कार्यालय पर प्रेस कांग्रेस करेंगे. इसमें अब्बास अंसारी के मामले को लेकर अपना पक्ष रख सकते हैं.
ऊपरी अदालत का दरवाजा खटखटाएगी कोर्ट
कोर्ट के फैसले को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि न्यायालय के आदेश का स्वागत करते हैं. कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील दायर करेंगे. ओपी राजभर ने कहा कि, वह (अब्बास अंसारी) सुभासपा से विधायक है, पार्टी क्यों नहीं लड़ेगी?, उनके लिए बिल्कुल कानूनी लड़ाई लड़ेगी. ऊपरी कोर्ट में जाने का अधिकार है. कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ ऊपरी कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.
प्रमुख सचिव ने चुनाव आयोग को भेजा पत्र
बता दें कि मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की विधायक की सदस्यता रद्द होने के बाद विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने रिक्त सीट घोषित करते हुए चुनाव आयोग को सूचित कर दिया. रविवार को छुट्टी होने के बावजूद विशेष रूप से कार्यालय खोला गया और पत्र आयोग को भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें : अब्बास अंसारी की जा सकती है विधायकी? हेट स्पीच केस में MP MLA कोर्ट का बड़ा फैसला
यह भी पढ़ें : Mau News:अब्बास अंसारी की विधायकी खत्म, क्या होगा अब आगे? जानें क्यों सबकी नजर पर आया विधानसभा सचिवालय?