trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02734743
Home >>UP Politics

Rahul Gandhi Rae Bareli Visit: दो दिन के रायबरेली दौरे पर राहुल गांधी, योजनाओं की परखेंगे हकीकत, विरोध में लगे पोस्टर

Rahul Gandhi Rae Bareli Visit: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली और पड़ोसी जिले अमेठी में कई विकास योजनाओं का उद्घाटन और निरीक्षण करेंगे.

Advertisement
rahul gandhi (File Photo)
rahul gandhi (File Photo)
Preeti Chauhan|Updated: Apr 29, 2025, 09:24 AM IST
Share

Rahul Gandhi visit to Rae Bareli: उत्तर प्रदेश स्थित रायबरेली से सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र समेत अमेठी का भी दौरा करेंगे. इस दौरान वह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से भी वार्ता करेंगे.वे यहां केंद्रीय योजनाओं की हकीकत परखेंगे. बचत भवन में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रण समिति (दिशा) की बैठक में बतौर सभापति शामिल होंगे. इसकी तैयारियों को लेकर सोमवार को दिनभर जिला प्रशासन हलकान रहा. राहुल गांधी पहली बार रायबरेली से सांसद बनने के बाद औपचारिक तौर पर क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं.

राहुल गांधी के मंगलवार के कार्यक्रम
राहुल गांधी मंगलवार सुबह 9.30 बजे बछरावां के कुंदनगंज स्थित विशाखा फैक्टरी में दो मेगावॉट एटम सोलर रूफ प्लांट एवं एटम इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. सुबह 10.45 बजे शहर के सिविल लाइन स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण होगा. सुबह 11 बजे बचत भवन में दिशा की बैठक में शामिल होंगे. दोपहर 3 बजे रेल कोच फैक्टरी लालगंज का भ्रमण करेंगे. शाम 4.30 बजे विधानसभा सरेनी के बूथ अध्यक्षों के साथ मुराईबाग डलमऊ में बैठक करेंगे. शाम 6.30 बजे भुएमऊ गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे.

सांसद राहुल गांधी के दौरे से पहले शुरू हुआ पोस्टर वार
सांसद राहुल गांधी के दौरे से पहले पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. पोस्टरों में लिखा गया है कि तुम जातिवाद से तोड़ोगे तो हम राष्ट्रवाद से जोड़ेंगे, राहुल गांधी जी हमारी रायबरेली को कृपया जातिवाद में मत उलझाएं, राहुल गांधी ने पिछली दिशा की बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों की जाति को लेकर अन्य राज्य में सवाल खड़ा किया था. राहुल गांधी के विरोध में हरचंदपुर क्षेत्र में कई होर्डिंग लगाई गई हैं.

 

राहुल गांधी के बुधवार के कार्यक्रम
राहुल गांधी बुधवार सुबह 8.30 बजे कार्यकर्ताओं के साथ भुएमऊ गेस्ट हाउस में मुलाकात करेंगे. वह दोपहर 12.15 बजे गन फैक्टरी एवं इंडो-रसियन रायफल्स प्रालि. कोरवा अमेठी का भ्रमण करेंगे. फिर दोपहर 2.30 बजे ओपन हार्ट सर्जरी के ऑपरेशन थियेटर का उद्घाटन एवं इंदिरा गांधी नर्सिंग कॉलेज का भ्रमण करेंगे.  शाम 3.20 बजे संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज अमेठी से लखनऊ एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे.

Read More
{}{}