RLD MLA Ayodhya Ram Lalla Darshan: यूपी सरकार द्वारा विधानमंडल के सभी सदस्यों को रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या ले जाने के लिए आमंत्रित किया है. जिसे राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अधिकतर विधायकों ने स्वीकार करते हुए 11 फरवरी को अयोध्या जाने का फैसला किया है.
रालोद विधायक दल के नेता राजपाल सिंह बालियान ने बताया, "रालोद के अधिकतर विधायक नवनिर्मित मंदिर में भगवान राम के दर्शन के लिए 11 फरवरी को अयोध्या जाएंगे. सपा भले ही ना जाए." वहीं, गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि अभी हम लोगों को जयंत चौधरी ने कुछ नहीं बताया है. हम उनके साथ हैं. वह जो फैसला लेंगे, वही हमारे लिए मान्य होगा.
हालांकि, रालोद सूत्रों ने बताया कि दो विधायक मदन भैया (खतौली-मुजफ्फरनगर) और चंदन चौहान (मीरापुर-मुजफ्फरनगर) शायद अयोध्या नहीं जाएंगे. 11 फरवरी को उनकी कुछ अन्य व्यस्तताएं हैं. पार्टी सूत्रों ने कहा कि पार्टी विधायक गुलाम मोहम्मद (सिवालखास-मेरठ) और अशरफ अली खान (थाना भवन-शामली) अयोध्या जाएंगे या नहीं, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है.
सपा ने ठुकराया न्योता
समाजवादी पार्टी (सपा) ने रविवार को अयोध्या जाने के निमंत्रण को पहले ही अस्वीकार कर दिया है. विधानसभा सत्र के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि सपा के विधायकों को जब भगवान राम बुलाएंगे तब अयोध्या जाएंगे. सपा प्रमुख ने कहा कि सरकार या विधानसभा अध्यक्ष के बुलाने पर सपा के विधायक अयोध्या नहीं जाएंगे. इसके पहले शिवपाल यादव ने भी कहा था कि सपा के विधायक बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे.
यहां देखें पूरा शेड्यूल
विधायक अयोध्या धाम के लिए 8 बजे बस से रवाना हो जाएंगे. इसके बाद 11:30 बजे पहुंचकर पहले हनुमानगढ़ी का दर्शन करेंगे. उसके बाद साढ़े 12 से दो बजे तक राम लला के दर्शन करेंगे. दो बजे से तीन बजे तक दोपहर भोजन की व्यवस्था की गयी है. इसके बाद वहां से सवा तीन बजे बस से ही सभी सदस्य लखनऊ वापस आएंगे.
Jayant Chaudhary: पीएम मोदी की तारीफ में जयंत चौधरी ने पढ़े कसीदे पर गठबंधन पर नहीं खोली गांठ