MP RAKESH RATHORE BAIL REJECTED: सीतापुर में यौन शोषण के आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. एमपी-एमएलए कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दी है. कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की अग्रिम जमानत याचिका पर एमपी-एमएलए कोर्ट में बुधवार को दो चरणों में बहस हुई, लेकिन फैसला नहीं हो सका. उधर, अग्रिम जमानत अर्जी पर एमपी-एमएलए कोर्ट ने गुरुवार तक सुनवाई टाल दी है.
सांसद की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी
रेप के आरोपी सांसद राकेश राठौर की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने दबिश शुरू कर दी है. पुलिस ने सासंद के प्रतिनिधि समेत तीन को पूछताछ के लिए उठाया है. हालांकि इस पर आधिकारिक बयान नहीं हैं.
दोनों पक्षों के वकीलों का तर्क
सांसद पक्ष के वकील अरविंद मसलदान ने तर्क दिया था कि एफआईआर में घटना का दिन नहीं लिखा गया है. साथ ही जो उम्र दर्ज है, वह भी ठीक नहीं है. सांसद के वकील ने यह तर्क भी दिया कि दोनों के बीच जो भी शारीरिक संबंध बने, वह मर्जी से बने थे. ऐसे में दुष्कर्म का आरोप बनता ही नहीं है. उन्होंने बताया कि दुष्कर्म के मामले में अंतरिम जमानत मिल सकती है. इसलिए उनके मुवक्किल को राहत मिलनी चाहिए. वहीं पीड़िता पक्ष के वकीन शैलेंद्र मिश्र बडकऊ ने कहा कि एमपी का पद जिसकी सहमति से संविधान तक में हस्तक्षेप हो सकता है. ऐसे मामले में उनको जमानत नहीं दी जानी चाहिए. सांसद के बेटे और उनके साथियों ने सुलह किए जाने का दबाव बनाते हुए सोशल मीडिया पर पीड़िता व उसके परिवार को बदनाम करने का प्रयास किया है. इसको लेकर केस भी दर्ज हुआ है. ऐसे में कांग्रेस सांसद को जमानत नहीं मिलनी चाहिए.
महिला ने लगाए सांसद पर आरोप
दरअसल सीतापुर कोतवाली नगर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर यौन शौषण के आरोप लगाए थे. इस मामले में पुलिस ने शनिवार को केस दर्ज किया था. पीड़िता ने सबूत के तौर पर ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस को दी है. जिसके बाद जाँच अधिकारी अनूप शुक्ला पीड़िता को लेकर सांसद के आवास पर लेकर पहुंचे थे.
कांग्रेस सांसद अंडरग्राउंड
रेप केस दर्ज होने के बाद कांग्रेस सांसद अंडरग्राउंड हो गए. पुलिस की टीम उनकी तलाश में जुट गई है. सांसद के फोन को भी सर्विलांस पर लगाया गया है. संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है लेकिन, अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस ने इस दौरान पीड़िता से उस जगह के बारे में पता किया जहां उसकी आरोपी कांग्रेस सांसद से मुलाकात हुई थी. इसके साथ ही सांसद के परिजनों से भी सवाल-जवाब किए. पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है. जिसके बाद इस मामले में साक्ष्य तेजी से जुटाए जा रहे हैं. पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस को कहना है कि सांसद महोदय की तलाश की जा रही है.