trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02812367
Home >>UP Politics

UP Politics: सपा ने इन तीन विधायकों को किया पार्टी से निष्कासित, अखिलेश यादव का बड़ा एक्शन

UP Politics News: समाजवादी पार्टी में बागियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन शुरू हो गया है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पार्टी से तीन बागी विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है. यही नहीं अन्य को भी अल्टीमेटम दिया है.

Advertisement
Akhilesh Yadav (File Photo)
Akhilesh Yadav (File Photo)
Zee Media Bureau|Updated: Jun 23, 2025, 10:04 AM IST
Share

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने तीन विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. तीनों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है.  सपा ने तीनों विधायकों पर लिए गए एक्शन की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर दी है.

किन सपा विधायकों पर गिरी गाज?
समाजवादी पार्टी ने जिन तीन विधायकों को निष्कासित किया है, उनमें गोसाईगंज से विभायक अभय सिंह, गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह और रायबरेली जिले की ऊंचाहार सीट से विधायक मनोज कुमार पांडेय का नाम शामिल है.

सपा ने पोस्ट कर दी जानकारी
समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, "समाजवादी सौहार्दपूर्ण सकारात्मक विचारधारा की राजनीति के खिलाफ विभाजनकारी नकारात्मकता और किसान, महिला, युवा, कारोबारी, नौकरीपेशा और ‘पीडीए विरोधी’ विचारधारा का साथ देने के कारण इन विधायकों को पार्टी से बाहर किया जाता है. लिखा कि जहां रहें विश्वसनीय रहें."

बागियों को मैसेज
आगे लिखा, "इन लोगों को हृदय परिवर्तन के लिए दी गयी ‘अनुग्रह-अवधि’ की समय-सीमा अब पूरी हो चुकी है. यही नहीं सपा ने पार्टी में शामिल कई अन्य बागियों को भी मैसेज देते हुए लिखा,  शेष की समय-सीमा अच्छे व्यवहार के कारण शेष है. भविष्य में भी ‘जन-विरोधी’ लोगों के लिए पार्टी में कोई स्थान नहीं होगा और पार्टी के मूल विचार की विरोधी गतिविधियाँ सदैव अक्षम्य मानी जाएंगी."

राज्यसभा चुनाव में की थी बगावत
दरअसल यूपी में बीते साल 10 सीटों पर राज्यसभा चुनाव हुए थे. जिनमें नंबर गेम के हिसाब से 7 सीटें बीजेपी और 3 सपा के खाते में जा सकती थीं लेकिन सपा के 7 विधायकों ने बगावत कर बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोटिंग की. सपा के इन तीनों विधायकों ने भी राज्यसभा चुनाव के दौरान बगावत की थी. तीनों ने पार्टी लाइन से हटकर बीजेपी के आठवें उम्मीदवार संजय सेठ के समर्थन में वोटिंग की थी. इन विधायकों के अलावा विनोद चतुर्वेदी, पूजा पाल, आशुतोष मौर्य और राकेश पांडे ने भी क्रॉस वोटिंग की थी. 

 

Read More
{}{}