trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02857702
Home >>UP Politics

BJP सरकार में ब्राह्मणों की कोई पूछ नहीं.....माता प्रसाद पांडेय बोले-यूपी में राज्‍यमंत्री को धरना पर बैठना पड़ा

UP Politics: पिछले दिनों कानपुर देहात की अकबरपुर कोतवाली में अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठी राज्‍य मंत्री के बहाने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने योगी सरकार पर हमला बोला है.  

Advertisement
Mata Prasad Pandey
Mata Prasad Pandey
Zee Media Bureau|Updated: Jul 27, 2025, 11:17 PM IST
Share

UP Politics: यूपी विधानसभा नेता प्रतिपक्ष व समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता माता प्रसाद पांडेय ने योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्‍होंने भाजपा की सरकार बनाने में ब्राह्मणों का बड़ा योगदान रहा है, लेकिन सरकार बनने के बाद बीजेपी में ब्राह्मणों की कोई पूछ नहीं है. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी सरकार में ब्राह्मणों का लगातार अपमान हो रहा है. यह हद है कि ब्राह्मण राज्यमंत्री को अपनी ही सरकार में थाने में धरना देना पड़ रहा है. ब्राह्मणों का उत्पीड़न हो रहा है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. 

'कानपुर में मंत्री को धरने पर बैठना पड़ा' 
दरअसल नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय रविवार को कानपुर पहुंचे थे. इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में हिस्‍सा लिए. युवजन सभा के नगर अध्‍यक्ष के घर पहुंचे तो माता प्रसाद पांडेय ने ब्राह्मण समाज के लोगों से बात की. उन्‍होंने कहा कि 2027 में सपा की सरकार बनने जा रही है. वर्तमान की बीजेपी सरकार में कोई मंत्री काम नहीं कर रहा है. सब अपनी गाड़‍ियों से घूम रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि इस सरकार में बिजली मंत्री की भी कोई नहीं सुन रहा. भाजपा सरकार पूरी तरह से असफल हो गई है. 

'बिजली मंत्री की नहीं सुनी जा रही' 
माता प्रसाद पांडे ने कहा कि बिजली आपूर्ति पर मंत्री अधिकारियों को दोषी बना रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि सीएम बोलते हैं पैसे की कोई कमी नहीं है, उसके बावजूद भी बिजली सप्लाई नहीं हो रही है. प्रदेश में बिजली व्यवस्था चरमरा चुकी है. यूपी की कानून व्यवस्था एकदम बेकार हो चुकी है. कोई कहीं आता जाता है उसे मार दिया जाता है. सीएम के गृह जनपद गोरखपुर में आयदिन गोली चलती है. कानपुर देहात में अकबरपुर थाने के थाना प्रभारी को हटाने के लिए मंत्री प्रतिभा शुक्ला धरने पर बैठ जाती हैं. मंत्री को इसलिए धरना देना पड़ा क्योंकि खुद के मंत्रालय का काम नहीं कर सकती. मुख्यमंत्री ने खुद सब विभागों पर कंट्रोल कर रखा है. 

'सीएम का सभी विभागों में कंट्रोल' 
मंत्री के सेकेट्री पर सीएम का कंट्रोल है तो मंत्री कैसे काम कर सकता है? उन्‍होंने प्राथमिक स्कूलों के मर्जर की बात पर कहा कि स्कूलों का मर्ज होना गलत है. स्कूल में 50 बच्चे से कम हों या 10 बच्चे हों सरकार का काम है पढ़ाना. छात्रों को गांव से दूर स्कूल जाना पड़ेगा तो छात्र नहीं जा पाएंगे. माता प्रसाद ने कहा कि यूपी में जातिवादी सरकार है. मुख्यमंत्री की जाति के लोग ही सरकार चला रहे हैं. ब्राह्मणों की पूछ नहीं है. 

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी के लिए प्रधानमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं....बृजभूषण शरण सिंह बोले-आज उदित राज ज्ञान बांट रहे

यह भी पढ़ें :  जोड़ोगे तो सत्ता तुम्हारी...आजमगढ़ में बोले सपा सांसद अफजाल अंसारी, बीजेपी-बसपा-सुभासपा पर भी साधा निशाना

Read More
{}{}