CM Rekha Gupta Controversy Akhilesh Yadav: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को "टोटी चोर" कहे जाने पर सियासी तूफान खड़ा हो गया है. इस विवादित बयान के बाद उत्तर प्रदेश समेत देशभर में सपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा है. सपा की महिला विंग ने इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
महिलाएं सड़कों पर, रेखा गुप्ता से माफ़ी की मांग
समाजवादी पार्टी महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में महिला कार्यकर्ता मंगलवार को सड़कों पर उतर आईं. कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की मुख्यमंत्री से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो सपा बड़ा आंदोलन करेगी. जूही सिंह ने कहा कि रेखा गुप्ता ने बेहद घटिया भाषा का इस्तेमाल किया है. यह सिर्फ अखिलेश यादव का नहीं, बल्कि पूरे पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक और महिला समाज का अपमान है.
कौशांबी में पुतला दहन, कई कार्यकर्ता हिरासत में
कौशांबी में सपा महिला विंग की जिलाध्यक्ष विभा यादव के नेतृत्व में दिल्ली सीएम के विरोध में जोरदार प्रदर्शन हुआ. कार्यकर्ताओं ने कागजों से रेखा गुप्ता का पुतला बनाकर जलाया और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस ने कई महिला कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया.
राज्यपाल को सौंपा गया ज्ञापन
प्रदर्शन के बाद सपा प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मांग की गई है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दें, सार्वजनिक माफी मांगे, और विवादित चैनल के खिलाफ कार्रवाई की जाए. पार्टी ने साफ किया है कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा.
अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया और चैनल का बहिष्कार
बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इस स्तर की राजनीति की उम्मीद नहीं थी. उन्होंने यह भी ऐलान किया कि अब सपा के प्रवक्ता उस निजी चैनल की डिबेट्स में हिस्सा नहीं लेंगे, जहां यह विवादित टिप्पणी की गई.
और पढे़ं: 2027 से पहले पंचायत चुनाव के लिए बीजेपी ने बिछाई बिसात, भगवा लहराने चला मास्टरस्ट्रोक
लखनऊ में संघ की बड़ी बैठक, सरकार-संगठन संग RSS का महामंथन, मोहन भागवत भी पहुंचेंगे