trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02089371
Home >>UP Politics

Union Budget 2024: न शेरोशायरी-न तालियों की गड़गड़ाहट, मोदी सरकार के 10वें बजट में कैसा रहा संसद का माहौल

Budget 2024 Live Updates in Hindi: आमतौर पर आपने देखा होगा कि बजट भाषण के दौरान काफी भारी- भरकम शब्दों और शेर, शायरी और कविताओं का प्रयोग किया जाता है. बजट भाषण को हमेशा ही रोचक बनाकर पेश किया जाता है. लेकिन इस बार का बजट बिल्कुल सूखा- सूखा ही रहा. आगे जानें इसकी वजह....  

Advertisement
Budget 2024 Live Updates in Hindi
Budget 2024 Live Updates in Hindi
Sandeep Bhardwaj|Updated: Feb 01, 2024, 02:22 PM IST
Share

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार मोदी सरकार का 10वां बजट पेश किया, जो चुनाव के पहले अंतरिम बजट था. इसमें मोदी सरकार ने नीतिगत घोषणाओं से दूरी बनाई. वित्त मंत्री ने भी महज 56 मिनट का भाषण पढ़ा. इसमें उनके पिछले पांच बजटों की तरह न तो शेरोशायरी थी और न ही लंबे वक्त तक मेजों की थपथपाहट सुनाई दी. 

चुनावी साल होने की वजह से काफी समय पहले से इस बजट की चर्चा हो रही थी. माना जा रहा था कि इसमें कई बड़ी चुनावी घोषणाएं हो सकती हैं. पीएम किसान सम्मान निधि बढ़ाने का ऐलान हो सकता है. इनकम टैक्स स्लैब में पेंशनभोगियों और सरकारी कर्मियों को फायदा दिया जा सकता है. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. 

वित्त मंत्री ने पिछली बार बजट पेश किया था तो तमिल कवि तिरुवल्लुर की कविता के साथ मैथिली शरण गुप्त और रामधारी सिंह दिनकर जैसे कवियों की पंक्तियों को भी उद्धृत किया था. 

ये खबर भी पढ़ें- Budget 2024 LIVE: राष्‍ट्रपति ने निर्मला सीतारमण को दही-शक्कर खिलाकर भेजा सांसद, जानें क्यों खिलाते हैं दही- शक्कर?

बजट में शेर और शायरी की परंपरा लंबे समय से चलती आ रही है. बजट भाषण के गंभीर माहौल में वित्त मंत्री सदन के सदस्यों में बीच-बीच में इसके जरिये जोश भरने का काम करते रहे हैं. यहां तक कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जब वित्‍त मंत्री थे, तब उन्‍होंने भी अपनी शेर और शायरी से सदन में मौजूद लोगों को अपनी मेज को थपथपाने पर मजबूर कर दिया था. उनके अलावा अरुण जेटली, यशवंत सिन्‍हा और खुद निर्मला सीतारमण ने भी अपने बजट भाषण के दौरान शेरो-शायरी पढ़ी है.

ये खबर भी पढ़ें- Income Tax Slab Budget 2024: सात लाख तक इनकम पर कोई टैक्स नहीं, बजट भाषण में सीतारमण ने नौकरीपेशा को दिया तोहफा

इस बार कार बजट रहा सबसे छोटा 
बजट 2024- 25 वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण का अब तक का सबसे छोटा बजट रहा है. इस बार उनका बजट भाषण मात्र 56 मिनट में निपट गया. इस भाषण की अवधि उनके पिछले भाषण से भी कम रही. वित्‍त मंत्री का पिछला भाषण 1 घंटे 27 मिनट तक चला था, जो आम तौर पर कम से कम 2 घंटे तक चलता था.

Read More
{}{}