trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02682490
Home >>UP Politics

यूपी में BJP जिलाध्यक्षों का कैसे होता है चयन? तीन चरणों की अग्निपरीक्षा, सांसदों-विधायकों और मंत्रियों की रायशुमारी अहम

BJP District Presidents: यूपी बीजेपी जिलाध्‍यक्षों के नामों का आज ऐलान हो रहा है. 80 से ज्‍यादा जिलों में नए जिलाध्‍यक्ष बनाए जाएंगे. आइये जानते हैं बीजेपी जिलाध्‍यक्ष की चयन प्रक्रिया.  

Advertisement
UP BJP District Presidents
UP BJP District Presidents
Amitesh Pandey |Updated: Mar 16, 2025, 02:01 PM IST
Share

BJP District Presidents: यूपी में बीजेपी आज नए जिलाध्‍यक्षों की घोषणा कर सकती है. माना जा रहा है कि दोपहर तक 80 से ज्यादा जिला अध्‍यक्ष के नामों की घोषणा की जाएगी. करीब एक दर्जन जिलाध्‍यक्ष अभी घोषित नहीं किए जाएंगे. बीजेपी जिलाध्‍यक्ष की घोषणा को लेकर पार्टी में जबरदस्‍त सक्रियता दिखाई दे रही है. आइये जानते हैं बीजेपी में जिला अध्‍यक्ष बनने की प्रक्रिया क्‍या है?. क्‍या एक सामान्‍य कार्यकर्ता जिला अध्‍यक्ष बन सकता है?. 

80 से ज्‍यादा जिलों को आज मिलेंगे नए जिलाध्‍यक्ष 
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उत्‍तर प्रदेश में संगठन के 98 जिले हैं. इन जिलों में जिलाध्‍यक्ष की घोषणा के लिए लंबे समय से इंतजार था. आज यानी 16 मार्च को दोपहर 2 बजे के करीब 80 से ज्‍यादा जिलाध्‍यक्षों के नामों की घोषणा हो सकती है. करीब एक दर्जन ऐसे जिले हैं जहां जिलाध्‍यक्ष के नामों का ऐलान बाद में होगा. इसमें लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फतेहपुर, रायबरेली, अयोध्‍या, अंबेडकरनगर, झांसी, मेरठ आदि शामिल हैं. बड़े शहरों में जिला अध्‍यक्ष के बजाय महानगर अध्‍यक्ष घोषित किए जाते हैं. ऐसे में मेरठ में भी महानगर अध्‍यक्ष की घोषणा होगी. 

कैसे होती जिला अध्‍यक्ष के चयन की प्रक्रिया 
मिली जानकारी के मुताबिक, जिला अध्‍यक्ष के चयन के लिए सभी जिलों में अलग-अलग तारीखों में आवेदन मांगे गए थे. आवेदन के बाद उनके दस्‍तावेजों की जांच की गई. इसके बाद नामित पर्यटकों से वन-टू-वन साक्षात्‍कार किया गया. उनसे दावेदारी को लेकर सवाल किए गए. इसके बाद प्रदेश संगठन को नामों की लिस्‍ट सौंपी गई. प्रदेश संगठन और पर्यवेक्षक की ओर से नामों का चयन किया गया. अब जिला अध्‍यक्षों के नामों का ऐलान होना है. 

विधायक-सांसद और मंत्री की रायशुमारी अहम
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी जिलाध्‍यक्ष चयन के लिए क्षेत्र के विधायक, सांसद और मंत्रियों की भी राय ली जाती है. दावेदारी करने वालों के बारे में उनके फीडबैक भी लिया जाता है. यूपी में 2027 विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस बार जिला अध्‍यक्षों का चयन किया जाना है. ऐसे में विधायक-सांसद भी बेदाग नामों पर मुहर लगाएंगे. 

यह भी पढ़ें : यूपी में 2027 की बीजेपी टीम का ऐलान आज, जिलाध्यक्षों के नाम व्हाट्सएप पर भेजे जाएंगे, मंत्री-सांसदों की मौजदूगी में होगी घोषणा

यह भी पढ़ें :  बीजेपी जिलाध्यक्ष लिस्ट पर बवाल के आसार, पार्टी ने बदली रणनीति, प्रदेश स्तर पर नहीं जारी होगी सूची

Read More
{}{}