trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02660148
Home >>UP Politics

मक्का और महाकुंभ में क्या अंतर...सीएम योगी ने विधानसभा में सनातन विरोधियों को समझाया, बोले-यूपी में मुल्ला-मौलवी नहीं चलेंगे

UP CM Yogi Speech in Budget Session: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरे दिन विधान भवन में जोरदार भाषण दिया और सनातन विरोधियों को निशाने पर रखा. उन्होंने बताया कि महाकुंभ में कैसे अद्वितीय अद्भुत रिकॉर्ड बना है, जिसका इस्लाम या ईसाईयत में कोई उदाहरण नहीं है.

Advertisement
up cm yogi adityanath Mahakumbh
up cm yogi adityanath Mahakumbh
Zee Media Bureau|Updated: Feb 26, 2025, 11:18 AM IST
Share

UP CM Yogi Latest News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरे दिन विधायिका में जोरदार भाषण दिया और सनातन विरोधियों को निशाने पर रखा. उन्होंने बताया कि महाकुंभ में कैसे अद्वितीय अद्भुत रिकॉर्ड बना है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधानपरिषद में राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई चर्चा के बाद बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर अपनी बात रखी. उन्होंने महाकुंभ को लेकर फिर से विरोधियों को निशाने पर रखा. सीएम योगी ने आंकड़ों के जरिये मक्का-मदीना और महाकुंभ में अंतर बताया. साथ ही फिर दोहराया कि मुल्ला-मौलवी बनाने वाली कठमुल्लापन की शिक्षा नीति की इजाजत उत्तर प्रदेश में कतई नहीं होगी. 

महाकुंभ ने दिए पंचतीर्थ
सीएम योगी ने कहा कि  45 दिनों के महाकुंभ मेले ने प्रदेश में पंचतीर्थ बना दिए हैं. प्रयागराज के साथ काशी,अयोध्या,गोरखपुर, मथुरा-वृंदावन ये पांच महातीर्थ बनकर उभरे हैं.  प्रयागराज ही नहीं, इन जगहों पर भी करोड़ों श्रद्धालु पहुंचे हैं.अयोध्या और काशी में 52 दिनों में तीर्थयात्रियों का सैलाब आया है. मुस्लिमों के सबसे बड़े और पवित्र तीर्थस्थल  मक्का मदीना और महाकुंभ में यही अंतर उन्होंने बताया. सीएम योगी ने कहा कि मक्का में 24 दिन में 1 करोड़ 40 लाख यानी करीब डेढ़ करोड़ लोग पहुंचे हैं. 

मक्का-मदीना और वेटिकन सिटी से तुलना
ईसाइयों के सबसे बड़े धार्मिक स्थल वेटिकन सिटी में 80 लाख पहुंचे हैं. लेकिन सिर्फ अयोध्या में इसके 12 गुना यानी 16 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे हैं.महाकुंभ में तो 45 दिनों में 64 करोड़ ने संगम स्नान किया है. यह उत्तर प्रदेश में धार्मिक पर्यटन के नए रिकॉर्ड को दिखाता है. इस्लाम, ईसाई या किसी अन्य धर्म में सनातन धर्म के इस वैश्विक आयोजन का कोई मुकाबला नहीं है. मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा, हमारी सरकार में कठमुल्लापन की प्रवृत्ति नही चलेगी. हम बच्चों को मुल्ला-मौलवी नहीं बल्कि वैज्ञानिक और आधुनिक शिक्षा देने के पक्षधर हैं.

महाशिवरात्रि पर आंकड़ा 65 करोड़ पार
महाकुंभ में महाशिवरात्रि तक स्नान का आंकड़ा 65 करोड़ के पार हो गया है. यह  अमेरिका की जनसंख्या से दोगुना और पाकिस्तान से ढाई गुना है.रूस की बात करें तो चार गुना और जापान की आबादी से 5 गुना लोग महाकुंभ में संगम स्नान को पहुंचे. विश्व में करीब 60 प्रतिशत से अधिक सनातनियों ने संगम स्नान किया.

गिद्धों और सुअरों वाला बयान दोहराया
सीएम योगी ने कहा, 2025 सारे आंकड़ों को ध्वस्त करने जा रहा है. गिद्धों को लाशें और सुअरों को गंदगी वाला बयान दोहराते हुए सीएम ने कहा, महाकुंभ में जिसने जो तलाशा उसको वह मिला.सनातन की सुंदरता और महत्ता वामपंथियों और समाजवादियों को नजर नहीं आई, लेकिन पर्यटकों को पहुंचने में परेशानी नजर आ गई.

समाजवादी पार्टी का दुष्प्रचार
सपा को कठघरे में खड़ा करते हुए सीएम ने कहा, समाजवादी पार्टी का सोशल मीडिया हैंडल लगातार दुष्प्रचार करता रहा कि बस्ती गोरखपुर मंडल के 35 लोग मारे गए,जबकि बाद में पता चला वो लोग अपने घर पहुंच गए.इसी तरह प्रयागराज के खूंटी गुरु की भी कहानी हुई.संसद में एक नेता कह रहे थे कि महाकुंभ में हजारों लोग मारे गए,जबकि डिजिटल कुंभ की वजह से 28 हजार लापता लोग वापस मिल गए. प्रयागराज के अक्षयवट कॉरिडोर को इनके नेता अकबर का किला कहते हैं. अक्षयवट वेदों में वर्णित है,अकबर का कार्यकाल कब था, ये इनसे पूछना चाहिए.
महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में 200 से अधिक सड़कों का निर्माण हुआ. सिंगल लेन से दो लेन और 4 लेन और 14 फ्लाईओवर बने. भगदड़ में जिन 30 परिवारों ने अपने परिजनों को खोया उनके प्रति संवेदना भी है.इस पर राजनीति नही होनी चाहिए.

महाकुंभ का समाजवादी पार्टी प्रारंभ से उपहास उड़ाती थी. कहती थी क्या 40 करोड़ लोग आ जाएंगे? क्या व्यवस्था हो जाएगी? ये लोग पहले उपहास उड़ाते हैं और फिर स्वीकार भी करते हैं. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेस यादव भी खुद गए और स्नान कर आए. इसी तरह नेता विरोधी दल अब कहने लगे हैं कि पहले सनातनी हैं फिर समाजवादी.

और पढ़ें

गिद्धों को लाशें दिखीं, सुअरों को गंदगी...विधानसभा में बाबा बुलडोजर के हमले से हिली सपा, 2 घंटे चली सीएम योगी की सुनामी

UP Politics: मुलायम पर ब्रजेश पाठक ने ऐसा क्या कहा, सपा बौखला उठी, विधानसभा में तार-तार हुई मर्यादा

 

 

Read More
{}{}