Varanasi News, जय पाल: यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर स्विट्जरलैंड जाने वाले हैं. वहां श्रम मंत्री जिनेवा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) के वार्षिक सम्मेलन में शामिल होंगे. यह जानकारी वाराणसी सूचना विभाग ने दी है. यह सम्मेलन 2 जून से 13 जून 2025 तक आयोजित किया जाएगा.
अंतरराष्ट्रीय श्रम सम्मेलन का 113वां सत्र
जानकारी के मुताबिक, यह अंतरराष्ट्रीय श्रम सम्मेलन (आईएलसी) का 113वां सत्र है. जिसमें शामिल होने के लिए प्रदेश के श्रम मंत्री को केंद्र सरकार ने भारतीय त्रिपक्षीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में नामित किया है. यह सम्मेलन जिनेवा और स्विटज़रलैंड में आयोजित किया जाएगा.
यूपी के श्रम मंत्री होंगे शामिल
सम्मेलन में यूपी के श्रम मंत्री 9 जून से 11 जून 2025 के बीच जिनेवा में तीन दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. आपको बता दें, भारत अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन का संस्थापक सदस्य है. जिसके नाते जिनेवा में आईएलओ के वार्षिक अंतरराष्ट्रीय श्रम सम्मेलन में एक उच्च स्तरीय त्रिपक्षीय प्रतिनिधिमंडल के जरिए भारत हिस्सा लेता आ रहा है. इस बार सम्मेलन में अनिल राजभर शामिल होने जाएंगे.
यह भी पढ़ें: 2027 विधानसभा चुनाव के लिए सपा का मास्टरप्लान तैयार, गाने, रील,शॉर्ट फिल्म और डॉक्यूमेंट्री को बनाएगी जीत का हथियार