विशाल सिंह/Panchayat elections in UP: उत्तर प्रदेश में आने वाले समय में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारी में जुट गए हैं, लेकिन उससे पहले प्रदेश में 2026 में होने वाला पंचायत चुनाव को 2027 के लिए काफी अहम माना जा रहा है. ऐसे में यूपी में पंचायत चुनाव को सेमीफाइनल एग्जाम की तरह देखा जा रहा है? चुनाव से पहले गांवों का परिसीमन होगा.ग्राम पंचायत, राजस्व ग्राम शहरी क्षेत्र में शामिल,शामिल होने से स्थिति बदल गई है. 5 जून तक प्रस्ताव मांगे हैं. यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. ये चुनाव 2026 में जनवरी-फरवरी में होने की संभावना है. इसको लेकर गांवों का परिसीमन शुरू कर दिया गया है.
शुक्रवार को शासन ने इस दिशा में एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया, जिसके तहत सभी जिलों से कहा गया है कि वे ग्राम पंचायतों और राजस्व ग्रामों के आंशिक पुनर्गठन के प्रस्ताव 5 जून तक भेजें. इसकी ज़रूरत इसलिए पड़ी क्योंकि पिछले पंचायत चुनाव के बाद कई ग्राम पंचायतें नगर पंचायतों और नगर निगमों की सीमाओं में समा गई हैं.
ई-टेंडर जारी
2026 के जनवरी-फरवरी में संभावित पंचायत चुनावों के मद्देनज़र आयोग ने 67 जिलों में मतपेटिकाओं की आपूर्ति के लिए ई-टेंडर जारी कर दिए हैं. कुल 75 जिलों में से ये टेंडर प्रक्रिया पहले चरण का हिस्सा हैं.रा
कब खत्म हो रहा है कार्यकाल?
यूपी के ग्राम पंचायतों के मौजूदा ग्राम प्रधानों का कार्यकाल 2026 में खत्म हो रहा है. यूपी में करीब 57691 ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, 826 ब्लॉक के प्रमुख, 3200 जिला पंचायत सदस्य और 75 जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव होने हैं. यूपी के चुनाव आयोग सूबे के पंचायत चुनाव को अगले साल हर हाल में कराने की तैयारी में है. ऐसे में फरवरी के दूसरे या तीसरे हफ्ते में यूपी पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की जा सकती है. प्रदेश में पंचायत चुनाव तक नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद और नगर निगम के सृजन और सीमा विस्तार पर रोक लगा दी गई है. इस संबंध में प्रमुख सचिव, पंचायती राज अनिल कुमार की ओर से नगर विकास विभाग को आधिकारिक पत्र भेज दिया गया है. इसमें कहा गया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अप्रैल-मई 2026 में होंगे.
2026 में होंगे पंचायत चुनाव!
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अप्रैल–मई 2026 में कराए जाने प्रस्तावित हैं. ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायतों का कार्यकाल क्रमशः 26 मई, 19 जुलाई और 11 जुलाई 2026 को समाप्त हो रहा है. पंचायतों के लिए मतदाता लिस्टों का पुनरीक्षण कराया जाना प्रस्तावित हैं, जिसमें लगभग छह महीने का समय लगेगा.
पंचायत चुनाव 2027 का सेमीफाइनल
यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव को 2027 का सेमीफाइल के तौर पर देखा जा रहा, क्योंकि इसके बाद सीधे विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके अलावा यूपी की दो तिहाई सीटें ग्रामीण इलाके से आती है, जहां पर पंचायत चुनाव होते हैं. राजनीतिक दलों को पंचायत चुनाव के जरिए अपनी सियासी ताकत के आकलन करते हैं.
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Politics News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!