trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02739258
Home >>UP Politics

..तो 5 साल कुर्सी पर बने रहेंगे पंचायत अध्यक्ष-ब्लॉक प्रमुख? यूपी पंचायत चुनाव में बड़े बदलाव की उठी मांग

Panchayat Chunav In UP News: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की मुनादी भले अभी न हुई  हो लेकिन इसको लेकर सियासी गणित लगना शुरू हो गया है. पंचायत चुनाव में ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बदलाव की भी मांग उठी है.

Advertisement
UP Panchayat Chunav
UP Panchayat Chunav
Shailjakant Mishra|Updated: May 02, 2025, 12:21 PM IST
Share

UP Panchayat Chunav: यूपी में पंचायत चुनाव का शंखनाद अगले साल यानी 2026 में हो सकता है. त्रिस्तरीय इलेक्शन में भले अभी समय हो लेकिन राजनीतिक दल अभी से सियासी गुणा-गणित सेट करने में जुट गए हैं. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने बीते दिन नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पंचायत चुनाव में एक बदलाव की मांग की है.

राजभर ने की बदलाव की मांग
गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात को लेकर सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने बताया कि तीन मुद्दों पर बातचीत हुई है. जिसमें यूपी पंचायत चुनाव भी शामिल है. ओपी राजभर ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव भी सीधे जनता के जरिए कराया जाना चाहिए. मौजूदा व्यवस्था में पंचायत सदस्य और बीडीसी क्रमश: जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख का चुनाव करते हैं.

सत्ता बदलने पर खतरे में रहती है कुर्सी
वहीं कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं. जब सत्ता बदलने पर उनको हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव और कई तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं. सुभासपा प्रमुख की ओर से इनको लेकर की गई मांग इसलिए अहम हो जाती है. अब देखना होगा कि ओपी राजभर की पंचायत चुनाव में बदलाव को लेकर की गई ये मांग स्वीकार की जाती है या नहीं.

गृहमंत्री से मुलाकात पर सुभासपा प्रमुख ने किया पोस्ट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ओपी राजभर ने पोस्ट कर लिखा, "केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार मुलाकात हुई. यह मुलाक़ात लगभग एक घंटे तक हुई, जिसमें उनसे सामाजिक न्याय की दिशा में जातीय जनगणना का ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व  अमित शाह को धन्यवाद व अभार व्यक्त किया. इसके अलावा बिहार के राजनीति को लेकर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी NDA गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर सार्थक बातचीत हुई."

UP Politics: लखनऊ में लगे अखिलेश यादव के पोस्टर, भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री अमित त्रिपाठी ने कहा-शर्म करो....

UP Politics: यूपी में जीरो मायावती दक्षिण भारत में करेंगी बसपा का विस्तार, तमिलनाडु-केरल और कर्नाटक में बढ़ाएंगी जनाधार

Read More
{}{}