trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02521986
Home >>UP Politics

UP Upchunav 2024: अखिलेश ने वोटिंग के दिन दिलाई संविधान की याद, सीएम योगी ने फिर कही एकजुट रहने की बात

UP By-election 2024: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर बुधवार यानी आज वोटिंग जारी है. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. सीएम  योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मतदान की अपील की है.

Advertisement
UP By-election 2024
UP By-election 2024
Shailjakant Mishra|Updated: Nov 20, 2024, 09:16 AM IST
Share

UP By-election 2024 Voting: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर बुधवार यानी आज वोटिंग जारी है. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी मतदाताओं से अपील की है कि अपने भविष्य और संविधान के प्रति वचनबद्ध रहते हुए वोट डालने जरूर जाएं.

सीएम योगी ने की वोटिंग की अपील
सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा,  "यूपी की मीरापुर, गाजियाबाद, कुन्दरकी, खैर, करहल, सीसामऊ, कटेहरी, मझवां और फूलपुर विधान सभा सीटों पर आज मतदान होने जा रहा है. सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि उत्तर प्रदेश के विकास को जारी रखने के लिए और मजबूत करने के लिए मतदान जरूर करें. 25 करोड़ प्रदेश वासियों के जीवन में व्यापक एवं सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए एकजुट होकर वोट करें. ध्यान रहे,पहले मतदान-फिर जलपान."

अखिलेश ने किया पोस्ट
अखिलेश ने पोस्ट कर लिखा, जिन 9 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है वहां के मतदाता भविष्य को लेकर अपना वोट डालने जरूर जाएं. आगे लिखा, परिणाम तभी आते हैं जब एक भी वोट न बंटता और न घटताहै. जागरूक मतदाता वोट करने के लिए घर से निकल रहे हैं. उम्मीद है कि निर्वाचन आयोग व प्रशासन निष्पक्ष चुनाव कराएगा कि उप्र के मतदाता उन्हें धन्यवाद और बधाई देंगे.

यह भी पढ़ें - Khair By-election 2024 Live: अलीगढ़ खैर सीट में सुस्त है वोटिंग, 4 लाख मतदाता करेंगे 5 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

यह भी पढ़ें - Katehari By-election 2024 Live: कटेहरी सीट पर वोटिंग शुरू, 425 बूथों पर हो रहा मतदान

यह भी पढ़ें - Sisamau By-election 2024 Live: कानपुर की सीसामऊ सीट पर वोटिंग शुरू, मतदाताओं में जोश

यह भी पढ़ें - Kundarki By-election 2024 Live: कुंदरकी विधानसभा सीट पर मतदान शुरू,3.84 लाख मतदाता लिखेंगे 12 प्रत्याशियों का भाग्य

यह भी पढ़ें - Ghaziabad By-election 2024 Live: यूपी उपचुनाव की गाजियाबाद सीट पर वोटिंग शुरू, 507 EVM में कैद होगी 14 उम्मीदवारों की किस्मत

यह भी पढ़ें - Phulpur By-election 2024 Live: फूलपुर विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव के लिए मतदान, प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

यह भी पढ़ें - Majhwan By-election 2024 Live: मीरजापुर की मझवां विधानसभा सीट पर वोटिंग शुरू, ताल ठोक रहे प्रत्याशियों की परीक्षा

यह भी पढ़ें -  Meerapur By-election 2024 Live: मुजफ्फरनगर के मीरापुर सीट पर वोटिंग, दांव पर प्रत्याशियों की साख

Read More
{}{}