trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02534599
Home >>UP Politics

यूपी बीजेपी अध्यक्ष पद की दौड़ में ये छह नाम, दलित-OBC चेहरे पर दांव लगा सकती है BJP

UP BJP President News: उत्तर प्रदेश बीजेपी को नए साल में नया अध्यक्ष मिल जाएगा. सूत्रों के अनुसार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर नेताओं की भाग दौड़ शुरू हो गई है. रेस में ये 6 नाम आगे बताये जा रहे हैं.

Advertisement
UP BJP adhyaksh News
UP BJP adhyaksh News
Vishal singh Raghuvanshi|Updated: Nov 28, 2024, 11:56 AM IST
Share

UP BJP adhyaksh News: नये साल में उत्तर प्रदेश बीजेपी को नया अध्यक्ष मिल जाएगा. इसको लेकर पार्टी के भीतर हलचल तेज हो गई है. सूत्रों के अनुसार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर नेताओं की भाग दौड़ शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि बीजेपी क्षत्रिय या वैश्य समाज से अध्यक्ष नहीं बनाएगी. उनकी जगह किसी ब्राह्मण, दलित या फिर पिछड़े वर्ग से आने वाले नेता को सूबे में पार्टी मुखिया की कमान सौंप सकती है. यूपी में बसपा के खिसकते जनाधार और 22 फीसदी SC-ST वोटों को देखते हुए पार्टी दलित कार्ड भी खेल सकती है.

रेस में में ये नाम
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद की रेस में मुख्य रूप से पांच से छह नाम सबसे अधिक होड़ में बने हुए हैं. इसके अलावा चर्चा इस बात की भी है कि मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी की दोबारा से ताजपोशी भी हो सकती है. प्रदेश अध्यक्ष की रेस में जिन प्रमुख नामों की चर्चा है, उनमें विद्यासागर सोनकर, बाबूराम निषाद, विजय सोनकर, धर्मपाल सिंह, विजय बहादुर पाठक, गोविंद नारायण शुक्ल शामिल हैं.

विद्यासागर सोनकर
विद्यासागर सोनकर मौजूदा समय में विधान परिषद के सदस्य हैं. वह लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी के संगठन से जुड़े हुए हैं. अध्यक्ष पद की रेस में उनका नाम आगे चल रहा है. दलित वर्ग को साधने के लिए भाजपा विद्या सागर सोनकर के नाम पर मुहर लगा सकती है. 

बाबू राम निषाद
यूपी में ओबीसी वोटर अहम भूमिका में हैं. बीजेपी की इस वर्ग पर भी निगाहें हैं. ऐसे में बुंदेलखंड से आने वाले बीजेपी राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद के जरिए इस वर्ग को अपने पाले में लाने के लिए उन्हें मौका दे सकती है.

विजय सोनकर
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की रेस में एक और दलित चेहरा विजय सोनकर का है. आजमगढ़ के लालगंज के रहने वाले विजय सोनकर भारतीय जनता पार्टी के पुराने सिपाही हैं. दलित समाज से आने वाले विजय सोनकर को भी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है.

धर्मपाल सिंह
धर्मपाल सिंह योगी सरकार में पशुपालन एवं डेयरी मंत्री हैं. वह बरेली जिले से आते हैं. धर्मपाल सिंह धर्म आंवला से चार बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. इन पर भी पार्टी दांव खेल सकती है.

विजय बहादुर पाठक
ब्राह्मण वर्ग से आने वाले विजय बहादुर पाठक बीजेपी से काफी लंबे समय से जुड़े हुए हैं. वर्तमान में वह पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. वह विधान परिषद सदस्य भी हैं. ऐसे में ब्राह्मण समाज को पार्टी से जोड़े रखने के लिए भाजपा नेतृत्व उन्हें अध्यक्ष पद की अहम जिम्मेदारी सौंप सकती है.

गोविंद नारायण शुक्ल
भाजपा के वरिष्ठ नेता गोविंद नारायण शुक्ल विधान परिषद सदस्य हैं. वह लंबे समय से संगठन में कार्य कर रहे हैं. वह वर्तमान में पार्टी के प्रदेश महामंत्री हैं. उन्हें भी ब्राह्मण चेहरे के तौर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपा जा सकती है.

यह भी पढ़ें - अब बीजेपी करेगी संविधान का गुणगान, दो महीने तक देश भर में छेड़ेगी अभियान

यह भी पढ़ें -  BJP Observer List: भाजपा में बड़े बदलाव का प्लान, श्रीकांत शर्मा बने उत्तराखंड चुनाव पर्यवेक्षक, UP-बिहार में भी नए नेताओं को कमान

 

 

 

Read More
{}{}