UP Politics: उत्तर प्रदेश में बीजेपी अध्यक्ष के नाम का ऐलान नहीं हो पा रहा है. इसके पीछे की वजह को कई अलग रूपों में लिया जा रहा है. दरअसल, यूपी में प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव जिला अध्यक्ष के चुनाव के बाद ही होगा. भाजपा के पार्टी नियमों के मुताबिक, बूथ अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष का चुनाव करते हैं. मंडल अध्यक्ष जिला अध्यक्ष का चयन करते हैं. भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राज्य स्तरीय सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव करते हैं. राज्य परिषद का चुनाव खत्म होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करते हैं. राज्य परिषद का गठन यानी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में देरी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को भी आगे खिसका दिया है. ऐसे में सीएम योगी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की मुलाकात के बाद ये माना जा रहा है कि होली के बाद नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान हो सकता है.
होली के बाद मिल जाएगा नया अध्यक्ष?
भारतीय जनता पार्टी के लिए उत्तर प्रदेश काफी अहम है. इसलिए, कई चीजों का ध्यान रखा जा रहा है. 2022 में जब भूपेंद्र सिंह चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया तो उनकी सीएम योगी से ट्यूनिंग का भी ख्याल रखा गया. अब नए प्रदेश अध्यक्ष में भी इस बात का ख्याल रखा जाना तय माना जा रहा है. पार्टी के सामने बड़ी चुनौती यूपी चुनाव 2027 और फिर लोकसभा चुनाव 2029 है. लोकसभा चुनाव 2024 के खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़कर अब पार्टी नए सिरे से प्रदेश में अपनी ताकत बढ़ाने की कोशिश में है. इसमें प्रदेश अध्यक्ष के चेहरे और विजन की बड़ी भूमिका होगी.
छोटी इकाई का चुनाव भी फंसा
जिला स्तर पर अध्यक्षों के चुनाव और नाम का ऐलान में देरी से स्थिति गड़बड़ हुई है. जिला अध्यक्ष यानी सबसे छोटी इकाई का चुनाव ही बीजेपी के गले की फांस बन गया. इसकी वजह से नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव अधर में लटक गया. ऐसे में अब ये माना जा रहा है कि जल्द ही ये प्रक्रिया पूरी हो जाएगी .
कई चेहरे मैदान में
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि होली के बाद नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा हो जाएगी. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के वर्ष 2027 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की दिशा और दशा का भी निर्धारण हो जाएगा. यूपी में प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कई चेहरे मैदान में दिख रहे हैं.
इन नामों की चर्चा तेज
प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान होते ही उनके कंधे पर यूपी चुनाव 2027 की बड़ी जिम्मेदारी आ जाएगी. यूपी सरकार में मंत्री स्वंतंत्र देव, पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह, हरीश द्विवेदी, बीएल वर्मा, विद्या सागर सोनकर और अमरपाल शर्मा समेत कई नामों को लेकर चर्चा हो रही है. इसमें पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का नाम भी जुड़ रहा है. इन सबके अलावा कई सांसद और विधायकों के नाम भी प्रदेश अध्यक्ष पद की रेस में हैं.
यह भी पढ़ें : होली के बाद यूपी में होगा कैबिनेट का विस्तार! दिल्ली में सीएम योगी की जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म
यह भी पढ़ें : 'आंख निकाल लेंगे..' आर-पार के मूड में राजभर, सुभासपा कार्यकर्ता की पिटाई पर बेटे ने प्रशासन-सरकार को दी धमकी