आगरा/सीतापुर/बांदा/चंदौली: यूपी के अलग-अलग जिलों में दर्दनाक हादसों की खबर आई है. सोमवार सुबह बांदा में एक हादसा हुआ है जिसमें कई मजदूर घायल होगए हैं. आगरा में रोडवेज बस में ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी. इस बस में आगरा में रफ्तार का कहर,ट्रेलर ने बस में मारी टक्कर.चंदौली में एक व्यक्ति की हादसे में मौत हो गई और दो लोग गंभीर घायल हैं. वहीं रविवार रात को सीतापुर रोड एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत हो गई.
बांदा में मजदूरों से भरी अनियंत्रित बस पलटी, दो दर्जन मजदूर घायल 3 की हालत नाजुक
बांदा में आज एक सड़क हादसा हुआ है जिसमें दो दर्जन से अधिक मजदूर घायल हुए हैं और तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर पाना में भर्ती कर दिया है. बताया जा रहा है कि यह सही मजदूर थे और प्रतापगढ़ से हमीरपुर राठ के लिए जा रहे थे. तभी बस या नियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खाई में जा पलटी जिससे यह हादसा हो गया है.
घटना बबेरू कोतवाली क्षेत्र के आलिहा गांव के पास की है जहां पर मजदूरों से भरी एक प्राइवेट बस जिसमें 50 से अधिक मजदूर सवार थे. ठेकेदार द्वारा प्रतापगढ़ से लेकर के हमीरपुर रथ ले जाया जा रहा था तभी सुबह 4:00 बजे अचानक से बस अनियंत्रित हुई और सड़क किनारे खाई में जा पलटी. अचानक हुए हाथ से में दो दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए. वहीं तीन मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं, जिसमें दो की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही हैं. पुलिस द्वारा सभी मजदूरों का रेस्क्यू करके इलाज करवाया जा रहा है.
आगरा में रफ्तार का कहर,ट्रेलर ने बस में मारी टक्कर
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ़्तार दौड़ रहे ट्रेलर ने बस में पीछे से टक्कर मार दी. रोडवेज बस में नवनियुक्त सिपाही सवार थे. रोडवेज बस से नियुक्ति पत्र लेकर लौट रहे थे. हादसे में तीन सिपाही घायल हो गए हैं जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद मौके पर थाना पुलिस व यूपीडा टीम पहुंची. थाना फतेहाबाद क्षेत्र के लखनऊ एक्सप्रेसवे का मामला.
चंदौली सड़क हादसे में गई एक की जान, दो की हालत नाजुक
चंदौली में बाइक सवारों ने सड़क के किनारे लगे खंबे में टक्कर मारी दी. टक्कर के बाद बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया. इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर ने 18 वर्षीय कोमल को मृत घोषित कर दिया. जीयालाल व आनंद कुमार को प्राथमिक उपचार कर ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी में रखवाया. ये हादसा शादी समारोह से लौटते समय हुआ. बबुरी थाना क्षेत्र के खुरुहुजा गांव के समीप घटना.
ऑटो सवार चार लोग घायल,जिला अस्पताल में जारी
अमेठी में आज सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो सवार चार लोग घायल हो गए. घटना देखते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को निजी साधनों से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से एक बुजुर्ग को गंभीर हालत में रायबरेली एम्स रेफर कर दिया गया है. अन्य तीन का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर मौके से भागने में कामयाब रहा.
दरअसल ये पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के टाण्डा बाँदा राजमार्ग स्थित भाजपा कार्यालय के पास का है जहाँ आज सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी।हादसे में ऑटो पर बैठे चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुँचे और सभी घायलों को निजी साधनो ने जिला अस्पताल पहुँचाया जहाँ एक बुजुर्ग को रायबरेली एम्स रिफर कर दिया गया है।टक्कर इतनी जोरदार थी ऑटो का पिछला हिस्सा निकल कर बाहर हो गया।घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर मौके से भागने में कामयाब रहा.
सीतापुर सड़क हादसे में चार की मौत
यूपी के सीतापुर पर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. इस हादसे में अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया जिसके नीचे चार लोगों की दबकर मौके पर मौत हो गई. सूचना पर एसडीम सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची जिसने राहत बचाव कार्य कर अमृत शवों को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
यह पूरा मामला रेउसा थाना क्षेत्र के मारू बेहड चौराहे के पास का है. आपको बता दें की रविवार शाम को सलीम मौलवी की बेटी की शादी थी बताया जा रहा है की बारात वापस जाने के बाद देर रात मेहमान वापस जा रहे थे इसी बीच बहराइच की तरफ धान की पॉलिश लेकर जा रहा डंपर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसके नीचे दबकर चार लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही SDM बिसवां और CO बिसवां सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ट्रक को जेसीबी से उठवाकर नीचे दबे हुए शवो को बाहर निकलवाया. मृतकों में सुफियान मुन्ना अल्ताफ, और अल्ताफ निवासी शिवपुरी के रूप में की गई. मृतक बहराइच और रेउसा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं फिलहाल ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है.