trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02064492
Home >>यूपी एवं उत्‍तराखंड

Shahjahanpur news: शाहजहांपुर को ओवरब्रिज समेत 44 करोड़ की सौगात, अयोध्या के लिए 25 डबल डेकर बसें भी चलेंगी

Shahjahanpur news : उत्तर प्रदेश के  अलग-अलग जिलों से अयोध्या के लिए 25 डबल डेकर बसें चलाई जाएगी, ओवर ब्रिज और 44 करोड़ की परियोजनाओं का शिलन्यास किया गया .कुंभ से पहले 7 हज़ार बसें रोडवेज के बेड़े में शामिल हो जाएंगी

Advertisement
Shahjahanpur news
Shahjahanpur news
Zee Media Bureau|Updated: Jan 17, 2024, 07:20 PM IST
Share

Shahjahanpur news : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में ओवर ब्रिज और 44 करोड़ की परियोजनाओं का शिलन्यास किया गया. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के चार बड़े मंत्री पहुंचे. परिवहन मंत्री ने कहा कि जल्द उत्तर प्रदेश में रोडवेज के लिए 15 हज़ार बसें खरीदी जाएंगी .

 मंत्री दयाशंकर सिंह द्वारा भारत जोड़ो यात्रा पर तंज
दयाशंकर सिंह ने भारत जोड़ो यात्रा और पीडीए यात्रा पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. यहां सबसे पहले चारों मंत्रियों ने 12 करोड़ 14 लाख से शहर को 2 लेन से जोड़ने वाले ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया. इसके बाद परिवहन मंत्री दया सिंह  ने सैटलाइट बस अड्डे रोडवेज बस स्टैंड के सौंदरीकरण और वर्कशॉप के लिए 44 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने रोडवेज के लिए 15 हज़ार नई बसें खरीदने के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि कुंभ से पहले 7 हज़ार बसे रोडवेज के बेड़े में शामिल हो जाएंगी.उन्होंने यह भी कहा कि अब दो जिलों से जोड़ने के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत की जा रही है. 

जिले में ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खोले जाएंगे
मंत्री दया शंकर ने  कहा कि उत्तर प्रदेश के हर जिले में ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खोले जाएंगे. जिसमें ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खोलने वाली कंपनी को एक करोड रुपए की सब्सिडी दी जाएगी. इसके बाद परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस लेने वालों का स्पेशल टेस्ट लिया जाएगा. इसके बाद उन्हें लाइसेंस जारी किया जाएगा.

मोदी के नाम की सुनामी 
अखिलेश यादव की पीडीए यात्रा के सवाल पर दया शंकर सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अब तक जो भी प्रयोग किए हैं. उसमें वह फेल साबित हुई हैं. उन्होंने कहा कि इस बार यह मोदी के नाम की सुनामी है. इस सुनामी में विपक्षी पार्टी बह जाएगी.उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव वोट की राजनीति कर रहे हैं.अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की जो राम का नहीं हुआ वह किसी का नहीं होगा.इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह , वित मंत्री  सुरेश कुमार खन्ना, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद और सहकारिता मंत्री जीपीएस राठौर भी पहुंचे यहां उन्होंने एक ओवर ब्रिज और सैटलाइट बस अड्डे का शिलान्यास किया.

Read More
{}{}