trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02860478
Home >>Kaam ki khabar

रक्षाबंधन से पहले महिलाओं को बड़ा तोहफा, यूपी में योगी सरकार का बड़ा ऐलान

UP News: उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार ने रक्षाबंधन से पहले महिलाओं को बड़ी राहत दी है. योगी सरकार महिलाओं को संपत्ति खरीदने में बड़ा तोहफा देने का ऐलान कर दिया है. लाखों महिलाओं को इससे लाभ होगा. 

Advertisement
CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath
Zee Media Bureau|Updated: Jul 29, 2025, 11:31 PM IST
Share

UP News: सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने रक्षाबंधन से पहले महिलाओं को बड़ा तोहफा दे दिया है. यूपी में सीएम योगी ने महिलाओं को एक करोड़ की संपत्ति खरीदने पर स्‍टांप छूट की सौगात दी है. योगी कैबिनेट ने इस प्रस्‍ताव पर मुहर भी लगा दी है. इसका मतलब अब उत्‍तर प्रदेश में अगर कोई महिला 1 करोड़ की संपत्ति अपने नाम से खरीद कर रजिस्‍ट्री कराती हैं तो स्‍टांप ड्यूटी में एक फीसदी की छूट दी जाएगी. इसका फायदा लाखों महिलाओं को होगा. 

योगी सरकार की बड़ी सौगात
यूपी सरकार में स्टांप तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने बताया कि अब प्रदेश में 1 करोड़ रुपये तक मूल्य की संपत्ति (जैसे मकान, जमीन आदि) यदि किसी महिला के नाम खरीदी जाती है, तो उस पर स्टांप शुल्क में 1% की छूट मिलेगी. अभी तक यूपी में यह छूट केवल 10 लाख रुपये तक की संपत्ति पर ही लागू थी. इसमें अधिकतम 10 हजार रुपये तक की छूट की व्‍यवस्‍था थी. 

अभी तक एक लाख की प्रॉपर्टी पर थी व्‍यवस्‍था 
अब योगी सरकार ने इस छूट को बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये तक की संपत्ति पर लागू कर दिया है. इससे महिलाओं को अधिक लाभ मिलेगा. ज्यादा प्रॉपर्टी होने पर भी 1 लाख रुपये तक का अधिकतम लाभ दिया जाएगा. गौर करने वाली बात यह है कि सिर्फ महिला के नाम पर ही रजिस्ट्री होने पर यह छूट दी जाएगी. इसमें मकान, फ्लैट, जमीन सभी पर लागू होगा. अस फैसले के बाद यूपी में मध्‍यम वर्ग की महिलाओं को भी संपत्ति खरीदने में मदद मिलेगी. 

यह भी पढ़ें : UP News: 'जीरो पॉवर्टी' के मिशन पर यूपी! हर गरीब परिवार को मिलेगी सरकारी योजनाओं की पूरी ताकत

यह भी पढ़ें :  UP Gold Rate Today: यूपी वालो जल्दी करो, राखी आने वाली है....थमे हुए हैं सोने के दाम फिर न मिलेगा गोल्डन मौका, जानें ताजा रेट

Read More
{}{}