trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02051451
Home >>Kaam ki khabar

online coaching centers: बायजू-फिजिक्सवाला जैसे ऑनलाइन कोचिंग सेंटर पर कसेगा शिकंजा, केंद्र सरकार ने बनाए कठोर नियम

top online coaching centers: केंद्र सरकार लंबे चौड़े दावे करने वाले ऑनलाइन कोचिंग सेंटरों पर सख्ती करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए नए कठोर नियमों का प्रारूप तैयार किया गया है.

Advertisement
online coaching centers
online coaching centers
Zee News Desk|Updated: Jan 09, 2024, 04:56 PM IST
Share

online coaching centers: लंबे चौड़े दावे कर छात्राओं और परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को लुभाने वाले कोचिंग सेंटरों की मनमानी अब नहीं चलेगी. इनके भ्रामक विज्ञापनों पर अंकुश लगेगा और वो मनमाने ढंग से काम नहीं कर पाएंगे. कोचिंग सेंटर चलाने वाले, ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से हाइब्रिड मोड में काम करने वाले कोचिंग केंद्र या पूरी तरह ऑनलाइन तरीके से संचालित कोचिंग केंद्रों को नए नियमों के दायरे में लाया जाएगा. भ्रामक विज्ञापन पर नकेल कसने को लेकर कमेटी की पहली बैठक मंगलवार को हुई. इस बैठक में ड्राफ्ट गाइडलाइंस पर चर्चा हुई. नए नियम सभी तरह के कोचिंग संस्थानों पर लागू होंगे. ऑनलाइन, फिजिकल और हाइब्रिड जैसे सभी सेंटर इसके दायरे में होंगे. समिति ने Dos और Don'ts भी जारी किए हैं. 

 

 

Read More
{}{}