trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02536993
Home >>Kaam ki khabar

PM Kisan: किसानों ने ये रजिस्ट्री नहीं कराई तो नहीं मिलेगी पीएम किसान की किस्त, UP के किसान फटाफट कर लें ये काम

PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान के लाभार्थियों के लिए फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य कर दिया गया है. इसे पूरा नहीं करने पर अगली किस्त का पैसा खाते में आने से अटक सकता है. 

Advertisement
PM Kisan Samman Nidhi
PM Kisan Samman Nidhi
Shailjakant Mishra|Updated: Nov 29, 2024, 08:45 PM IST
Share

PM Kisan Samman Nidhi: क्या आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं. अगर हां तो आपके लिए जरूरी खबर है. पीएम किसान के लाभार्थियों के लिए फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य कर दिया गया है. इसे पूरा नहीं करने पर अगली किस्त का पैसा खाते में आने से अटक सकता है. फार्मर रजिस्ट्री के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को आप ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं. केंद्र सरकार ने इसके लिए वेब पोर्टल शुरू किया है. फॉर्मर रजिस्ट्री का काम दो चरणों में पूरा किया जाएगा. आइए जानते हैं इसको आप कैसे पूरा कर सकते हैं. 

लाभार्थियों के पास विकल्प
पीएम किसान के लाभार्थी खुद से रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं. इसके अलावा नजदीकी जन सुविधा केंद्र के जरिए भी निर्धारित शुल्क देकर यह प्रोसेस पूरी कराई जा सकती है. https://upfr.agristack.gov.in और मोबाइल एप Farmer Registry UP के जरिए रजिस्ट्रेश की प्रोसे को पूरा कर सकते हैं. इसके अलावा 25 नवंबर से 31 दिसंबर 2024 तक दूसरे चरण में गांवों में कैंप लगाया जाएगा. जहां किसानों का डेटाबेस तैयार किया जाएगा.

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
- मोबाइल नंबर (रजिस्टर्ड)
- आधार कार्ड
- खतौनी

फार्मर रजिस्ट्री में क्या चीजें होंगी?
- किसान व उसके पिता का नाम, उसके स्वामित्व वाले सभी गाटा संख्याएं दर्ज होंगी.
- साझा खातेदार होने पर गाटा में किसान का अंश, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड संख्या और ई-केवाईसी की डिटेल होगी.

किसानों को मिलते हैं 6 हजार रुपये
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को 6 हजार रुपये साल में केंद्र सरकार की ओर से मिलते हैं. यह पैसा साल में 2 हजार रुपये की तीन बराबर किस्तों में भेजा जाता है. पैसा किसानों के खाते में सीधे डीबीटी माध्यम से ट्रांसफर किया जाता है. अब तक 18 किस्तें पात्रों के खाते में भेजी जा चुकी हैं.
 
ये काम भी जरूरी
पीएम किसान योजना में ई-केवाईसी और भू-सत्यापन कराना भी अनिवार्य है. अगर आपने अब तक ये काम नहीं किये हैं तो जल्द से जल्द इन दोनों जरूरी कामों को पूरा करा लेना चाहिए. इसके अलावा जिन किसानों ने योजना में रजिस्ट्रेशन कराते समय कोई गलत जानकारी दर्ज की थी उन्हें भी अगली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा

किसे नहीं मिलती किस्त
- सरकारी या रिटायर्ड कर्मचारी
- इनकम टैक्स भरने वाले
- पति पत्नी में से कोई सदस्य सरकारी नौकरी में हो

Read More
{}{}