trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02583264
Home >>Kaam ki khabar

यूपी के बिजली बिल बकायेदारों के लिए गुडन्यूज, नए साल में बंपर छूट का एक और मौका

UP OTS Scheme: अगर अब तक बिजली बकाया बिल अब तक नहीं जमा किया है.  तो नए साल में ऐसे लोगों को बिजली बकाया बिल जमा करने का एक और मौका मिल रहा है. सरचार्ज में छूट के लिए दूसरा चरण 15 जनवरी तक चलाया जाएगा.

Advertisement
OTS scheme
OTS scheme
Shailjakant Mishra|Updated: Jan 01, 2025, 10:41 AM IST
Share

OTS scheme: यूपी के उन बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है. जो बकाया बिजली बिल जमा करने के लिए एकमुश्त योजना का लाभ नहीं ले पाए थे. नए साल में ऐसे लोगों को बिजली बकाया बिल जमा करने का एक और मौका मिल रहा है. सरचार्ज में छूट के लिए दूसरा चरण 15 जनवरी तक चलाया जाएगा. पहले चरण में जो लोग इसका फायदा नहीं ले पाए थे,वो अब एकमुश्त योजना का लाभ उठा सकते हैं. पहले चरण में आखिरी तारीख 31 दिसंबर थी.

कब तक ले सकते हैं फायदा
बता दें कि जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल बकाया है. उनको सरचार्ज में छूट के लिए एकमुश्त योजना योगी सरकार लाई है. इसे तीन चरणों में लागू किया गया है पहला चरण 15 दिसंबर से 31 दिसंबर, 1 जनवरी से 15 जनवरी तक दूसरा चरण और तीसरा चरण 16 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा. एकमुश्त योजना के तहत बिजली उपभोक्ताओं को एक मुश्त पैसा जमा करने के साथ किस्तों में इसका भुगतान करने का ऑप्शन मिलता है.

कैसे ले सकते हैं एकमुश्त योजना का लाभ
एकमुश्त योजना का लाभ लेने के लिए आपको नजदीकी विद्युत केंद्र या विभाग ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. 30 सितंबर तक बिजली बिक के मूल बकाए का 30 प्रतिशत पैसा जमा करना होगा. उपभोक्ताओं को 30 सितंबर 2024 तक बकाया बिल के सरचार्ज में छूट मिलेगी. 1 किलोवाट भार के  5 हजार रुपये तक मूल बकाया वाले घरेलू उपभोक्ताओं को सरचार्ज में 80 फीसदी की छूट मिलेगी जबकि किस्तों में भुगतान पर 65 फीसदी छूट मिलेगी. एक किलोवाट और 5 हजार से ज्यादा मूल बकाए वालों को एकमुश्त में 60 फीसदी और किश्तों में 50 फीसदी की छूट मिलेगी.

 

 

Read More
{}{}