20वीं किस्त को लेकर टकटकी लगाए बैठे लाभार्थी किसानों का इंतजार खत्म हो गया है.कल पात्रों के खाते में 20वीं किस्त के 2000 रुपये आने वाले हैं. उत्तर प्रदेश समेत देश भर के करीब 9.7 करोड़ किसानों के बैंक खाते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20,500 करोड़ रुपये डीबीटी माध्यम से ट्रांसफर करेंगे.
यूपी के सबसे ज्यादा किसानों को पीएम किसान निधि का फायदा मिलेगा. यूपी के 2.25 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में इस बार 4,985.49 करोड़ रुपये की किस्त जारी की जाएगी. जानकारी के मुताबिक यूपी में अब तक इस योजना के तहत 74,492 करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है.
जरूरतमंद और पात्र किसानों की आर्थिक मदद के लिए केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना चला रही है. इस योजना के जरिए लाभार्थियोंको हर साल 6000 रुपये दिए जाते हैं. यह पैसा साल में तीन बराबर किस्तों के रूप में भेजा जाता है. यानी हर किस्त में 2 हजार रुपये किसानों के खाते में आते हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त को फरवरी में जारी किया गया था. तब 9 करोड़ लोगों को योजना के जरिए 2000 रुपये डीबीटी मोड में भेजे गए थे. लाभार्थी 20वीं किस्त को लेकर करीब 5 महीने का इंतजार कर रहे थे. जो अब पूरा होने जा रहा है.
पीएम किसान निधि की 20वीं किस्त जारी होने के बाद आप इसका स्टेटस भी चेक कर पाएंगे. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. सबसे पहले आपको पीएम किसान निधि की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद ‘Beneficiary Status' सेक्शन पर जाएं. यहां आप जरूरी डिटेल्स दर्ज करने के बाद पता कर पाएंगे कि किस्त आपके खाते में आई है या नहीं.