पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का इंतजार बना हुआ है. कई तारीखों को लेकर अटकलें लगाई गईं कि किस्त जारी हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. पहले इसके जून में आने की संभावना थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब जुलाई के भी 22 दिन बीत चुके हैं लेकिन किस्त का इंतजार बना हुआ है.
22 जुलाई तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त को लेकर अब तक न ही कृषि मंत्रालय या पीएम किसान वेबसाइट की ओर से किस्त जारी करने को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दी गई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस महीने के आखिरी तक किस्त जारी हो सकती है. हालांकि किसानों को आधिकारिक अपडेट का इंतजार करना होगा.
इससे पहले फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी की थी. उत्तर प्रदेश समेत देशभर के करीब 9 करोड़ लोगों को योजना के जरिए 2000 रुपये डीबीटी मोड में भेजे गए थे. करीब 5 महीने बीतने के बाद भी 20वीं किस्त का इंतजार बना हुआ है.
जरूरतमंद किसानों की आर्थिक मदद के लिए केंद्र सरकार पीएम किसान योजना चला रही है. इस स्कीम के जरिए पात्र और जरूरतमंद किसानों को हर साल 6000 रुपये दिए जाते हैं. यह पैसा साल में तीन बराबर किस्तों के रूप में भेजा जाता है. यानी हर किस्त में 2 हजार रुपये किसानों के खाते में आते हैं.
पीएम किसान निधि की 20वीं किस्त जारी होने के बाद आप इसका स्टेटस भी चेक कर पाएंगे. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. सबसे पहले आपको पीएम किसान निधि की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद ‘Beneficiary Status' सेक्शन पर जाएं. यहां आप जरूरी डिटेल्स दर्ज करने के बाद पता कर पाएंगे कि किस्त आपके खाते में आई है या नहीं.