trendingPhotos2850371/india/up-uttarakhand/uputtarakhand
PHOTOS

PM Kisan: यूपी के किसानों के खाते में कब आएगी पीएम किसान की 20वीं किस्त? राहत देने वाला है नया अपडेट

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एक ऐसी योजना है, जिसके जरिए केंद्र सरकार किसानों को आर्थिक मदद मुहैया करा रही है. उत्तर प्रदेश के भी पात्र किसान इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. अब तक 19 किस्तों का लाभ लाभार्थी किसानों को मिल चुका है.
Share
Advertisement
1/5
पीएम किसान की 20वीं किस्त का इंतजार?
पीएम किसान की 20वीं किस्त का इंतजार?

पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का इंतजार बना हुआ है. कई तारीखों को लेकर अटकलें लगाई गईं कि किस्त जारी हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. पहले इसके जून में आने की संभावना थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब जुलाई के भी 22 दिन बीत चुके हैं लेकिन किस्त का इंतजार बना हुआ है.

 

2/5
कब आएगी पीएम किसान की 20वीं किस्त?
कब आएगी पीएम किसान की 20वीं किस्त?

22 जुलाई तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त को लेकर अब तक न ही कृषि मंत्रालय या पीएम किसान वेबसाइट की ओर से किस्त जारी करने को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दी गई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस महीने के आखिरी तक किस्त जारी हो सकती है. हालांकि किसानों को आधिकारिक अपडेट का इंतजार करना होगा.

 

3/5
फरवरी में जारी हुई थी 19वीं किस्त
फरवरी में जारी हुई थी 19वीं किस्त

इससे पहले फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी की थी. उत्तर प्रदेश समेत देशभर के करीब 9 करोड़ लोगों को योजना के जरिए 2000 रुपये डीबीटी मोड में भेजे गए थे. करीब 5 महीने बीतने के बाद भी 20वीं किस्त का इंतजार बना हुआ है.

 

4/5
6000 की आर्थिक मदद
6000 की आर्थिक मदद

जरूरतमंद किसानों की आर्थिक मदद के लिए केंद्र सरकार पीएम किसान योजना चला रही है. इस स्कीम के जरिए पात्र और जरूरतमंद किसानों को हर साल 6000 रुपये दिए जाते हैं. यह पैसा साल में तीन बराबर किस्तों के रूप में भेजा जाता है. यानी हर किस्त में 2 हजार रुपये किसानों के खाते में आते हैं.

 

5/5
पीएम किसान किस्त स्टेटस कैसे देखें
पीएम किसान किस्त स्टेटस कैसे देखें

पीएम किसान निधि की 20वीं किस्त जारी होने के बाद आप इसका स्टेटस भी चेक कर पाएंगे. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. सबसे पहले आपको पीएम किसान निधि की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद ‘Beneficiary Status' सेक्शन पर जाएं. यहां आप जरूरी डिटेल्स दर्ज करने के बाद पता कर पाएंगे कि किस्त आपके खाते में आई है या नहीं.

 





Read More